Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

T20 World Cup 2026: शुभमन गिल क्यों हुए टीम से बाहर? चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने किया बड़ा खुलासा, जानें क्या कहा

Shilpi Narayan
20 Dec 2025 6:03 PM IST
T20 World Cup 2026: शुभमन गिल क्यों हुए टीम से बाहर? चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने किया बड़ा खुलासा, जानें क्या कहा
x

नई दिल्ली। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का BCCI ने ऐलान कर दिया है। वहीं सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया अपने खिताब को बचाने उतरेगी। टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हुआ, जिसमें कप्तान सूर्या के अलावा चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया मौजूद रहे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में सबसे बड़ा चर्चा का विषय रहा स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल का टीम से बाहर होना। जो हाल तक टी20 टीम के उपकप्तान थे।

गिल का हालिया फॉर्म और टीम कॉम्बिनेशन की मजबूरियां

हालांकि चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने उन्हें टीम से बाहर करने की बड़ी वजह बताई। उन्होंने कहा कि गिल का हालिया फॉर्म और टीम कॉम्बिनेशन की मजबूरियां इस फैसले के पीछे की वजह रहीं। अजीत अगरकर ने कहा कि हम जानते हैं कि वह कितने क्वालिटी वाले खिलाड़ी हैं, लेकिन शायद इस समय उनके पास कुछ रन कम हैं। पिछले वर्ल्ड कप में भी चूकना दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि हम अलग-अलग कॉम्बिनेशन के साथ गए थे। लेकिन यह फैसला किसी भी और चीज से ज्यादा कॉम्बिनेशन की वजह से लिया गया है, जब आप 15 चुनते हैं तो किसी को चूकना पड़ता है और दुर्भाग्य से, इस समय वह गिल हैं।

शुभमन गिल का हालिया प्रदर्शन काफी खराब रहा

दरअसल, शुभमन गिल का हालिया प्रदर्शन काफी खराब रहा। साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में पूरी तरह फ्लॉप रहे। इस सीरीज में वह 4,4,0 और 28 रन की ही पारी खेल सके। वहीं, साल 2025 में उनके बल्ले से टी20I फॉर्मेट में एक भी बड़ी पारी देखने को नहीं मिली। वह एक भी अर्धशतक नहीं जड़ सके। जिसके चलते सेलेक्टर्स को ये बड़ा फैसला लेना पड़ा।

Next Story