Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

चैत्र सुदि प्रतिपदा को ही नववर्ष का पावन पर्व मनाने का संकल्प लें-योगी प्रवीण आर्य

Shilpi Narayan
1 Jan 2026 11:10 PM IST
चैत्र सुदि प्रतिपदा को ही नववर्ष का पावन पर्व मनाने का संकल्प लें-योगी प्रवीण आर्य
x

गाजियाबाद। सेवा सदन के प्रांगण 5,सत्यम एनक्लेव,न्यू कोट गांव जीटी रोड़ गाजियाबाद में केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण आर्य के ब्रह्मत्व में अंग्रेजी नववर्ष 2026 पर यज्ञ-हवन किया गया।योगी प्रवीण आर्य ने कहा कि योग,यज्ञ और आयुर्वेद को अपना कर हम स्वस्थ रह सकते हैँ।यज्ञ कुण्ड सेनेटाइजर यंत्र है इसमें गौघृत और ओषधिओं व वेदमंत्रों से हवन करने से अनेकों रोगों से बचा जा सकता है।हमें योग,यज्ञ और आयुर्वेद को दैनिक दिनचर्या मे शामिल करना चाहिए।

मौसम सुहावना लगता है

उन्होंने आगे कहा कि आदि सृष्टि से ही आर्य हिन्दू जाति में नव-संवत्सर आरम्भ (नववर्ष) का पावन पर्व मनाने की प्रथा प्रचलित है,वस्तुतः यही भारत वर्ष का नव संवत्सरारम्भ दिवस है। चैत्र मास तक भारतवर्ष सभी प्रान्तों में पूर्ण रूप से सभी फसलें कट चुकी होती हैं। मौसम सुहावना लगता है,न कहीं गर्मी,न सर्दी,न वर्षा का प्रभाव होता है। पेड़-पौधे पुराने पत्ते को गिराकर नये-नये कोमल पत्तों से विभूषित होते हैं, साथ ही चारों तरफ पुष्पों की सुगन्ध वायुमण्डल में फैल जाती है, भौंरें गुंजायमान होकर नववर्ष के स्वागत का गीत गाते हैं और कोयल की मीठी बोली भी नववर्ष का अभिनन्दन करती है। अग्नि व दीपकों को प्रज्ज्वलित कर प्रकाश से प्रसन्न होकर अलौकिक आनन्दाभूति करने की संस्कृति है हमारी और हमें उसी का अनुकरण करना चाहिए। अतः हम चैत्र सुदि प्रतिपदा को ही नववर्ष का पावन पर्व मनाने का संकल्प लें।

कीटनाशक तत्व हमारे खाने के जीन्स में किए प्रवेश

चौ. मंगल सिंह ने गौवंश को बचाने के लिए कार्य करते रहने के संकल्प को दोहराया है तथा किसानों द्वारा फसलों में प्रयोग किए जा रहे रासायनिक कीटनाशकों को पूर्णतः प्रतिबंधित कराने की प्रतिबद्धता जताई। कीटनाशक तत्व हमारे खाने के जीन्स में प्रवेश कर गए हैं जिस की वजह से भयंकर कैंसर जैसी बीमारियों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है।

मंगल सिंह ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया

इस अवसर पर डॉ प्रमोद सक्सेना, गीता चौधरी,प्रमोद बंसल, प्रिया सिंह, गुंजन सिंह, संध्या गुप्ता सी वी, नजमा सैफी एवं सुभाष शर्मा आदि उपस्थित रहे। सेवा सदन के संस्थापक चौधरी मंगल सिंह ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। शांति पाठ और प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

Next Story