Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बातचीत फिर से शुरू, Brendan Lynch पहुंचे दिल्ली, बंद कमरे में हो रही बैठक...

Aryan
16 Sept 2025 11:21 AM IST
भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बातचीत फिर से शुरू, Brendan Lynch पहुंचे दिल्ली, बंद कमरे में हो रही बैठक...
x
इस व्यापार वार्ता को भविष्य का निर्णायक बैठक बताया जा रहा है।

नई दिल्ली। भारत और अमेरिका के बीच आज द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर फिर से वार्ता शुरू होगी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से रूसी तेल खरीद को लेकर भारत पर दंडात्मक शुल्क लगाए जाने के बाद यह पहली वार्ता होगी। अमेरिका के व्यापार वार्ताकार ब्रेंडन लिंच द्विपक्षीय व्यापार वार्ता के लिए भारत आए हैं। बता दें, कि मुख्य भारतीय वार्ताकार राजेश अग्रवाल के साथ बंद कमरे में बातचीत का सिलसिला शुरू हो चुका है। आज मतलब मंगलवार को व्यापार वार्ता के संबध में ब्रेंडन लिंच और राजेश अग्रवाल के बीच एक-दिवसीय बातचीत होगी।

व्यापार वार्ता भविष्य का निर्णायक

दक्षिण और मध्य एशिया के लिए सहायक ब्रेंडन लिंच के नेतृत्व में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल सोमवार की रात में भारत पहुंची है। अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि ब्रेंडन लिंच के नेतृत्व में एक उच्च-स्तरीय अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधिमंडल भारतीय अधिकारियों से मुलाकात करेगा। इस व्यापार वार्ता को भविष्य का निर्णायक बैठक बताया जा रहा है।

बंद कमरे में हो रही बातचीत

ट्रंप प्रशासन के मुख्य वार्ताकार ब्रेंडन लिंच मंगलवार को मुख्य भारतीय वार्ताकार राजेश अग्रवाल के साथ बंद कमरे में बातचीत कर रहे हैं। इस व्यापार वार्ता का व्यापक मकसद माल और सेवा क्षेत्र में द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाने, बाजार पहुंच बढ़ाने, टैरिफ और गैर-टैरिफ बाधाओं को कम करने और आपूर्ति पर ध्यान देना होगा।



Next Story