Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

तमन्ना भाटिया और डायना पेंटी करण जौहर की इस सीरीज में आएंगी नजर! जानें कब और कहां होगी स्ट्रीम

Shilpi Narayan
25 Aug 2025 3:37 PM IST
तमन्ना भाटिया और डायना पेंटी करण जौहर की इस सीरीज में आएंगी नजर! जानें कब और कहां होगी स्ट्रीम
x



मुंबई। निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने एक नई सीरीज का ऐलान किया है। इस सीरीज में अभिनेत्री तमन्ना भाटिया और डायना पेंटी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगी। साथ ही करण ने सीरीज की रिलीज डेट भी रिवील किया है। दरअसल करण जोहर ने पहला पोस्टर जारी किया है।


बता दें कि करण जौहर ने नई सीरीज ‘Do You Wanna Partner’ की घोषणा की है। करण ने अपने इंस्टाग्राम पर आज सीरीज का पहला पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर में सीरीज की लीड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और डायना पेंटी नजर आ रही हैं।


दरअसल पोस्टर में दोनों एक्ट्रेस चश्मा लगाए नजर आ रही हैं। साथ ही करण ने इसकी रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी है। वहीं यह नई सीरीज 12 सितंबर से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम करेगी।


बता दें कि करण जौहर ने अपनी पोस्ट में तमन्ना और डायना के अलावा नकुल मेहता, श्वेता तिवारी, जावेद जाफरी, नीरज काबी और रणविजय जैसे सितारों को भी मेंशन किया है। अभी तक सीरीज के बारे में और जानकारी तो सामने नहीं आई है और न ही इसकी कास्ट का पता चला है। जिससे ये उम्मीद जताई जा रही है कि ये सितारे भी सीरीज का प्रमुख हिस्सा हो सकते हैं।


वहीं डायना पेंटी की बात करें तो वो आखिरी बार दिलजीत दोसांझ के साथ फिल्म ‘डिटेक्टिव शेरदिल’ में देखा गया था जबकि तमन्ना को आखिरी बार इसी साल रिलीज हुई फिल्म ‘ओडेला 2’ में देखा गया था। साथ ही अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’ में भी उनका एक शानदार आइटम सॉन्ग देखने को मिला था।

Next Story