Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

आज की रात गाने से तोड़ दिए सभी रिकार्ड, 1 बिलियन व्यूज वाले गाने के लिए तमन्ना भाटिया को मिली थी इतनी फीस

Shilpi Narayan
17 Jan 2026 7:30 PM IST
आज की रात गाने से तोड़ दिए सभी रिकार्ड, 1 बिलियन व्यूज वाले गाने के लिए तमन्ना भाटिया को मिली थी इतनी फीस
x



मुंबई। आजकल लगभग फिल्मों में डांस नंबर होते हैं। ऐसे गानों को लोग बहुत अधिक पसंद भी करते हैं। वहीं बॉलीवुड की कई अभिनेत्री डांस नंबर को लेकर सुर्खियों बनी रहती हैं। इसमें तमन्ना भाटिया, नोरा फतेही समेत कई एक्ट्रेस चर्चा में रहती हैं। खासकर बात तमन्ना की करें, तो एक्ट्रेस कई फिल्मों में स्पेशल नंबर करती दिख चुकी हैं।


दरअसल, साल 2024 में श्रद्धा कपूर की STREE 2 रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही। लेकिन फिल्म के अलावा जिस गाने को सबसे सॉलिड रिस्पॉन्स मिला, वो था- आज की रात। हाल ही में पता लगा कि गाने को यूट्यूब पर ही 1 बिलियन व्यूज (100 करोड़) मिल चुके हैं। जो कि फिल्म का बड़ा रिकॉर्ड है, सालभर से ज्यादा वक्त हो चुका है, लेकिन यह गाना सबका फेवरेट बना हुआ।


साल 2024 में फिल्म ‘स्त्री 2’ रिलीज हुई थी, जो उस साल की सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्म बन गई थी। फिल्म ने दुनियाभर से 857 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया था जबकि फिल्म ओवरसीज 144 करोड़ रुपये ही कमा पाई थी। वहीं भारत से ग्रॉस कलेक्शन 713 करोड़ रुपये रहा था। यह स्त्री का दूसरा पार्ट था, जिसने पहली फिल्म से ज्यादा कमाई की थी।


दरअसल ‘स्त्री 2’ में तमन्ना भाटिया का भी छोटा रोल था, लेकिन वो गाने में भी नजर आईं थीं। 4 मिनट 46 सेकंड के वीडियो में उनके डांस की खूब तारीफ की गई थी। उनके मूव्स और एक्सप्रेशंस ने फैन्स को खूब इम्प्रेस किया। जिस गाने पर अबतक 71 हजार से ज्यादा लोगों ने कमेंट किया है जबकि 46 लाख लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है।


रिपोर्ट्स के अनुसार, इस हिट गाने के लिए तमन्ना भाटिया को लगभग 1 करोड़ रुपये फीस मिली थी। जिससे उन्होंने नोरा फतेही को पीछे छोड़ दिया था। दरअसल जब STREE रिलीज हुई थी, तब उस फिल्म में कमरिया नाम का गाना भी था। जिसमें नोरा फतेही ने परफॉर्म किया था, पर एक्ट्रेस को केवल 25 लाख रुपये फीस मिली थी।

Next Story