
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- तमन्ना भाटिया इस साल...
तमन्ना भाटिया इस साल इन 4 फिल्मों से मचाएंगी सिल्वर स्क्रीन पर धमाल! जानें कब देख पाएंगे मूवी

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया को हाल के दिनों फिल्मों से अधिक आइटम सॉन्ग्स में देखा गया है। वहीं उनके फैंस उन्हें लंबे वक्त से बड़े पर्दे पर बतौर एक्ट्रेस देखने के लिए तरस रहे हैं। हालांकि इस साल कसर पूरी हो जाएगी। तमन्ना एक या दो नहीं, बल्कि चार-चार बार।
दरअसल एक्ट्रेस की इस साल एक के बाद एक चार फिल्में दस्तक देने जा रही हैं। बता दें कि तमन्ना भाटिया ने अपनी एक्टिंग के साथ-साथ फैंस का दिल अपने शानदार डांस से भी जीता है। एक्ट्रेस पिछले समय में अजय देवगन की फिल्म रेड 2, श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ‘स्त्री 2’ और साउथ सिनेमा के मेगास्टार रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ में अपने आइटम सॉन्ग्स से सुर्खियां बटोरने में कामयाब हुई हैं।
तमन्ना भाटिया की फिल्म ओ’ रोमियो (O’ Romeo) वेलेंटाइन वीक में 13 फरवरी 2026 को रिलीज होगी। इसमें उनके साथ तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर भी लीड रोल में नजर आएंगे। इस गैंगस्टर ड्रामा फिल्म का डायरेक्शन विशाल भारद्वाज ने किया है।
15 मई 2026 को तमन्ना की फिल्म विवान (Vvan) रिलीज होगी। इसमें तमन्ना के साथ अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा लीड रोल में दिखाई देंगे। ये एक थ्रिलर फिल्म है।
2026 के आखिरी में तमन्ना भाटिया की फिल्म ‘रेंजर’ आएगी। ये पिक्चर 4 दिसंबर 2026 को रिलीज की जाएगी। इस एक्शन एडवेंचर फिल्म में तमन्ना के साथ बॉलीवुड के दो बड़े सुपरस्टार्स संजय दत्त और अजय देवगन नजर आने वाले हैं।
हालांकि 2026 में तमन्ना की एक और फिल्म आएगी, जिसका नाम है वी. शांताराम (V. Shantaram)। लेकिन अभी फिल्म की रिलीज डेट फाइनल नहीं हुई है।




