Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

तमन्ना भाटिया की फिल्ममेकर वी. शांताराम की बायोपिक की दिखाई झलक, मेकर्स ने कहा- जयश्री- एक दौर की स्टार

Shilpi Narayan
9 Dec 2025 7:30 PM IST
तमन्ना भाटिया की फिल्ममेकर वी. शांताराम की बायोपिक की दिखाई झलक, मेकर्स ने कहा- जयश्री- एक दौर की स्टार
x



मुंबई। अभिनेत्री तमन्ना भाटिया की दिग्गज फिल्ममेकर वी. शांताराम की बायोपिक फिल्म से अब सिद्धांत चतुर्वेदी के बाद फिल्म की पहली झलक दिखाई है। मेकर्स ने तमन्ना भाटिया का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया है। फिल्म में तमन्ना जयश्री का किरदार निभा रही हैं। पोस्टर में तमन्ना का विंटेज लुक देखने को मिल रहा है।


दरअसल, मेकर्स ने तमन्ना का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा कि जयश्री- एक दौर की स्टार। लीगेसी के पीछे की ताकत। इतिहास में वापसी का एक अध्याय।’ इस पोस्टर में तमन्ना बेबी पिंक कलर की साड़ी में नजर आ रही हैं।


पोस्टर में तमन्ना पुरानी अभिनेत्रियों वाला एक पोज दे रही हैं। उनके पीछे बैकग्राउंड में हरा पर्दा और घास नजर आ रही है, जो संभवत: किसी फिल्म का सेट मालूम पड़ता है।


हालांकि इससे पहले फिल्म से सिद्धांत चतुर्वेदी का लुक सामने आया था। सिद्धांत फिल्म में वी. शांताराम का किरदार निभा रहे हैं। उनके पोस्टर को जारी करते हुए मेकर्स ने लिखा था, भारतीय सिनेमा को नया रूप देने वाला रिबेल अब वहीं लौट आया है, जहां उसे होना चाहिए था - बड़े पर्दे पर।


पोस्टर में सिद्धांत धोती-कुर्ती और कोट पहने सिर पर टोपी लगाए नजर आ रहे हैं। वो बड़े से कैमरे के साथ खड़े हुए इंटेंस लुक दे रहे हैं। ‘वी. शांताराम’ का निर्देशन अभिजीत शिरीष देशपांडे कर रहे हैं।


वी. शांताराम की गिनती भारतीय सिनेमा के दिग्गज निर्माता-निर्देशकों में होती है। उन्होंने मूक सिनेमा से लेकर रंगीन फिल्मों के दौर तक, तरह-तरह की फिल्में बनाईं। साथ ही उन्होंने हमेशा एक अलग तरह का सिनेमा दिखाया है।


वहीं इस फिल्म को लेकर तमन्ना के फैंस इंतजार कर रहें हैं। हालांकि फिल्म की रिलीज तारीख की अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

Next Story