
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- Tanvi The Great: अनुपम...
Tanvi The Great: अनुपम खेर की चर्चित फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' की स्क्रीनिंग में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू होंगी शामिल, जानें फिल्म की क्या है विशेषता

मुंबई। अनुपम खेर की फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' की स्पेशल स्क्रीनिंग राष्ट्रपति भवन में होगी। फिल्म को रिलीज से पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू देखेंगी। बता दें कि अनुपम खेर अपनी आनेवाली फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं।
हाल ही में इस फिल्म की स्क्रीनिंग 'राष्ट्रीय रक्षा अकादमी' पुणे में की गई। स्क्रीनिंग के बाद फिल्म की जमकर तारीफ हुई थी। फिल्म 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
फिल्म की टीम के लिए गर्व की बात है
फिल्म के रिलीज से पहले 'तन्वी द ग्रेट' की स्क्रीनिंग राष्ट्रपति भवन कल्चरल सेंटर में की जाएगी। ये पल फिल्म की टीम के लिए खुशी देने वाला है, साथ ही ये गर्व की बात है। फिल्म के अभिनेता और निर्देशक अनुपम ने कहा कि ये फिल्म उनके दिल के बहुत करीब है।
सेना के जनरल से फिल्म देखने की अपील
अनुपम खेर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर जानकारी दी है कि 'तन्वी द ग्रेट' की स्क्रीनिंग दिल्ली में भारतीय सेना के लिए भी की जाएगी। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर कहा है कि 'मुझे खुशी होगी कि मैं भारतीय सेना के जनरल उपेंद्र द्विवेदी
को भी यह फिल्म दिखाऊं। क्योंकि सेना ने सिर्फ मुझे नहीं बल्कि 1.4 अरब भारतीयों को सुरक्षित महसूस कराने में अहम भूमिका निभाई है।
'तन्वी द ग्रेट' की हुई तारीफ
'तन्वी द ग्रेट' मूलरूप से ऑटिज्म और भारतीय सेना पर आधारित है। यह फिल्म पहले ही काफी मशहूर हो चुकी है। कई देशों में इसकी स्क्रीनिंग हो चुकी है। जिनमें कान, न्यूयॉर्क, लंदन और ह्यूस्टन के नाम शामिल हैं। फिल्म को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में स्टैंडिंग ओवेशन भी मिल चुका है।
फिल्म की किरदार और कहानी
अनुपम खेर के साथ अभिनेत्री शुभांगी ने भी अहम किरदार निभाया है। इसमें करण ठक्कर और बोमन ईरानी ने भी अभिनय किया है।
तन्वी द ग्रेट में तन्वी रैना की कहानी दिखाई गई है। तन्वी अपनी मां विद्या और अपने दादा कर्नल प्रताप के साथ रहती हैं। वह अपने पिता समर रैना की तरह भारतीय सेना में जाना चाहती हैं।