
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- मालदीव में बॉयफ्रेंड...
मालदीव में बॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया संग तारा सुतारिया का बर्थडे सेलिब्रेशन, रोमांटिक तस्वीरों ने जीता फैंस का दिल

बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया ने अपना 30वां जन्मदिन मालदीव में खास अंदाज़ में मनाया। इस खास मौके पर उनके रुमर्ड बॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया ने सोशल मीडिया पर एक प्यार भरा संदेश और कई रोमांटिक तस्वीरें शेयर कर उनकी बर्थडे सेलिब्रेशन को और भी यादगार बना दिया। वीर ने तारा को विश करते हुए लिखा— “Happy Birthday, my whole heart”, जिसके बाद यह पोस्ट इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गया।
रोमांटिक तस्वीरों ने बढ़ाई चर्चा
वीर द्वारा शेयर की गई पहली तस्वीर में वह तारा के माथे पर किस करते नजर आ रहे हैं। दोनों कैमरे की ओर मुस्कुरा रहे हैं और तस्वीर में उनकी केमिस्ट्री साफ झलक रही है। दूसरी फोटो में वीर पियानो बजाते नजर आते हैं जबकि तारा प्यार भरी मुस्कान के साथ उन्हें देख रही हैं। तीसरी तस्वीर में वीर एक इवेंट के दौरान तारा को केक खिलाते दिखते हैं। आखिरी फोटो में दोनों एक यॉट पर रिलैक्स करते हुए नजर आ रहे हैं, जहां उनका यह प्राइवेट मोमेंट फैंस को काफी पसंद आया।
केक कटिंग वीडियो भी वायरल
तारा और वीर का एक वीडियो भी इंटरनेट पर छाया हुआ है, जिसमें तारा केक काट रही हैं और वीर उनके बिल्कुल पास खड़े नज़र आ रहे हैं। जैसे ही तारा केक काटती हैं, वीर उनके गाल पर प्यार से किस करते हैं और उन्हें गले लगा लेते हैं। तारा इस दौरान सीक्विन आउटफिट और स्लीक हेयर बन में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। वहीं वीर ने व्हाइट शर्ट और ब्लू सूट में काफी डैशिंग लुक कैरी किया।
तारा का प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन
इससे पहले तारा ने भी इंस्टाग्राम पर अपनी मालदीव वेकेशन की झलकियां शेयर की थीं। पहली तस्वीर में वह “Happy Birthday Tara” लिखे खूबसूरत रेड-लिट डिस्प्ले के सामने पोज देती दिखीं। तारा ने ब्लैक ब्रालेट, शीयर सारंग और गोल्ड ज्वेलरी के साथ स्टाइलिश लुक अपनाया।
उन्होंने अपने लग्जरी स्टे— JW Marriott Maldives Resort & Spa— की झलक भी दिखाई। एक वीडियो में वह शांत समंदर की लहरों को किनारे से टकराते हुए कैद कर रही थीं। पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा— “BIRTHDAY WEEK BEGINS! T-3 TO GO.”
तारा और वीर की लव स्टोरी
तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया के रिश्ते की चर्चा 2025 की शुरुआत से ही शुरू हो गई थी। दोनों को कई बार प्राइवेट इवेंट्स और आउटिंग्स में साथ देखा गया। साल के मध्य तक उनके सोशल मीडिया इंटरैक्शंस और पब्लिक अपीयरेंसेस ने यह साफ कर दिया कि दोनों अपने रिश्ते को लेकर काफी सीरियस हैं और एक नई शुरुआत कर चुके हैं।
तारा के इस खास जन्मदिन ने एक बार फिर दोनों की कैमिस्ट्री और उनके रिश्ते को सुर्खियों में ला दिया है। फैंस भी इस प्यारी जोड़ी की रोमांटिक तस्वीरों पर खूब प्यार बरसा रहे हैं।




