
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- Tariff: अरविंद...
Tariff: अरविंद केजरीवाल ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- ट्रंप के सामने बन रहे हैं भीगी बिल्ली! कपास के किसानों की पीठ में छुरा घोंपा...

नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व सीएम एवं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अमेरिका के द्वारा लगाए गए टैरिफ का विरोध करते हुए मोदी सरकार पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अमेरिका ने भारत पर 50 फीसद का टैरिफ लगाया है, लेकिन मोदी सरकार भारत में अमेरिका से आने वाला कपास पर लगने वाली टैरिफ को हटाने जा रही है। इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल ने किसानों के मुद्दे पर भी मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है।
आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा
आप कार्यालय की प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अभी अमेरिका से भारत आने वाले कपास पर 11 फीसद टैरिफ लगता है। लेकिन केंद्र सरकार ने 30 सितंबर तक इसे शून्य कर दिया है। ऐसे में अमेरिका से आने वाले कपास का दाम देशी कपास से लगभग 15 से 20 रुपए सस्ता होगा। कम कीमत होने की वजह से कंपनियां और उद्यमी अमेरिकी कपास को ही खरीदेंगे। देश के किसानों द्वारा उपजाया जाने वाला कपास अक्टूबर तक बाजार में आएगा, लेकिन इससे पहले लोग अमेरिकी कपास खरीद हो चुके होंगे। फिर देश में किसानों के कपास का बाद में कोई वैल्यू नहीं रहेगी।
केंद्र सरकार अमेरिका के दबाव में है
केजरीवाल ने आगे कहा कि पिछले साल भी कपास का समर्थन मूल्य 7700 प्रति क्विंटल था, लेकिन कुछ समय बाद किसानों का कपास 6000 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बिका था। इस कारण किसानों को अपनी लागत की कीमत नहीं मिल पाती है, बाद में वो आर्थिक तंगी के चलते खुदकुशी करते हैं। महाराष्ट्र में ही 727 किसानों ने खुदकुशी कर ली थी। लेकिन केंद्र सरकार को किसानों से कोई मतलब नहीं है। सरकार अमेरिका के दबाव में झुक गई है। मोदी जी ने किसानों की पीठ में छुरा खोंप दिया है।
कपास का टैरिफ 11 से बढ़ाकर 50 प्रतिशत करना चाहिए
केजरीवाल ने कहा कि ट्रंप ने गुंडागर्दी करके 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया है। हमें कपास से 11 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत टैरिफ करना चाहिए। ट्रंप को किसी भी तरह झुकाना पड़ेगा। ट्रंप कायर आदमी है, पता नहीं मोदी जी क्या मजबूरी है, जो ट्रंप के सामने भीगी बिल्ली बन रहे हैं। ये भारत के 140 करोड़ लोगों के सम्मान का मुद्दा है।