
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- Tariff War: ट्रंप ने...
Tariff War: ट्रंप ने दी राहत, भारत समेत कई देशों से तत्काल टला टैरिफ वार, जानें कब से होगा लागू

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 30 जुलाई को भारत समेत कई देशों में 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया था। जो आज यानी 1 अगस्त से लागू होने वाला था। लेकिन अब ट्रंप ने एक और ऐलान किया है। भारत के साथ-साथ 96 देशों को राहत मिल गई है।
कई देश टैरिफ की लिस्ट में शामिल
बता दें कि अब भारत को एक हफ्ते का वक्त मिल गया है। व्हाइट हाउस की ओर से बताया गया है कि नया टैरिफ 7 अगस्त से लागू होगा। वहीं ट्रंप ने भारत पर 25 प्रतिशत, पाकिस्तान पर 19 प्रतिशत, बांग्लादेश पर 20 प्रतिशत और अफगानिस्तान पर 15 प्रतिशत टैरिफ लगाया था। वहीं कई देश टैरिफ की लिस्ट में शामिल हैं, लेकिन अब नया टैरिफ एक हफ्ते के लिए टल गया है।
दोनों देशों के बीच अभी ट्रेड डील नहीं हुई फाइनल
वहीं इसको लेकर ट्रंप का कहना है कि नए टैरिफ से अमेरिका को आर्थिक मजबूती मिलेगी और व्यापार संतुलन भी बनेगा। दरअसल, अमेरिका ने फिलहाल भारत पर इसी वजह से टैरिफ लगाया है, जिससे वह दबाव बढ़ा सके। हाालंकि फिलहाल दोनों देशों के बीच अभी ट्रेड डील फाइनल नहीं हुई। भारत और अमेरिका के बीच कई बार बातचीत हो चुकी है। लेकिन अमेरिका चाहता है कि भारत जल्द से जल्द एग्रीकल्चर और डेयरी सेक्टर्स को लेकर समझौता कर ले, लेकिन भारत इस पर तैयार नहीं है। उसका कहना है कि एग्रीकल्चर और डेयरी सेक्टर अमेरिका के लिए नहीं खोल सकता है। अमेरिका अपना नॉन-वेज मिल्क भारत भेजना चाहता है।