Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

फैशन जगत में टाटा का दबदबा! Zudio से Westside तक लोगों को खूब लुभा रहे हैं, ट्रेंट लिमिटेड का इतने करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट...

Aryan
9 Nov 2025 7:30 PM IST
फैशन जगत में टाटा का दबदबा! Zudio से Westside तक लोगों को खूब लुभा रहे हैं, ट्रेंट लिमिटेड का इतने करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट...
x
टाटा समूह ने अपने रिटेल सेक्टर के माध्यम से भारतीय फैशन मार्केट में मजबूत पकड़ बना ली है।

नई दिल्ली। दुनिया के मशहूर ग्रुप टाटा के बारे में शायद ही कोई हो जो नहीं जानता हो। यदि आप फैशन के शौकीन हैं, तो आपने टाटा समूह के ब्रांड वेस्टसाइड और जूडियो का नाम जरूर सुना होगा। टाटा समूह ने अपने रिटेल सेक्टर के माध्यम से भारतीय फैशन मार्केट में मजबूत पकड़ बना ली है।

फैशन जगत में टाटा की प्रभावशाली उपस्थिति

दरअसल वेस्टसाइड, जूडियो, तनेरा, टाटा क्लिक लग्जरी और लैंडमार्क ग्रुप ब्रांड्स जैसे नाम फैशन जगत में टाटा की प्रभावशाली उपस्थिति का प्रमाण हैं। टाटा की खुदरा शाखा ट्रेंट लिमिटेड के अंतर्गत वेस्टसाइड और जूडियो जैसे लोकप्रिय ब्रांड काम करते हैं।

ट्रेंट लिमिटेड का दूसरी तिमाही का रिजल्ट

हाल ही में, ट्रेंट लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में 451 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट दर्ज किया है। इससे बाजार में कंपनी की मजबूत स्थिति झलकती है।

1. वेस्टसाइड

वेस्टसाइड टाटा समूह का प्रमुख फैशन रिटेल ब्रांड है, जो पुरुषों, महिलाओं और बच्चों के लिए कपड़े, जूते और एक्सेसरीज़ प्रदान करता है। यह अपने निजी लेबल्स जैसे ज़ुबा, नुऑन, वार्डरोब, उत्सा, वेस और ज़ूडियो के लिए जाना जाता है, जो विविध फैशन स्टाइल्स को किफायती दामों पर उपलब्ध कराते हैं।

2. जूडियो

ज़ूडियो टाटा का किफायती फास्ट-फ़ैशन ब्रांड है, जो ट्रेंडी कपड़ों को बेहद सस्ती कीमतों पर उपलब्ध कराता है। यह युवाओं और बजट-फ्रेंडली उपभोक्ताओं के बीच तेजी से लोकप्रिय हुआ है। देशभर में अपनी मजबूत रिटेल उपस्थिति बढ़ा रहा है।

3. टाटा क्लिक

टाटा क्लिक एक ऑनलाइन लग्जरी फैशन प्लेटफ़ॉर्म है, जो अरमानी, ह्यूगो बॉस और सत्य पॉल जैसे प्रीमियम ब्रांड्स की बिक्री करता है। यह डिजिटल रिटेल सेक्टर में टाटा का उच्च-स्तरीय योगदान है, जो ग्राहकों को एक परिष्कृत ऑनलाइन शॉपिंग अनुभव प्रदान करता है।

4. तनेरा

तनेरा टाटा समूह का एथनिक वियर ब्रांड है, जो भारत की पारंपरिक हस्तनिर्मित साड़ियों जैसे कांजीवरम, बनारसी और चंदेरी के लिए प्रसिद्ध है। यह भारतीय शिल्पकला और विरासत को आधुनिक फैशन से जोड़ने का प्रयास करता है।

5. लैंडमार्क ग्रुप ब्रांड्स

टाटा समूह ने लैंडमार्क ग्रुप के साथ साझेदारी कर भारत में यूनाइटेड कलर्स ऑफ बेनेटन (UCB) और जीएपी (GAP) जैसे अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स का संचालन किया है। यह साझेदारी भारतीय उपभोक्ताओं को वैश्विक फैशन का अनुभव कराती है।


Next Story