Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Asia Cup 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान! श्रेयस अय्यर को नहीं मिला मौका, उपकप्तानी में हुआ बड़ा बदलाव, जानें किन्हें किया स्क्वाड में शामिल

Shilpi Narayan
19 Aug 2025 3:22 PM IST
Asia Cup 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान! श्रेयस अय्यर को नहीं मिला मौका, उपकप्तानी में हुआ बड़ा बदलाव, जानें किन्हें किया स्क्वाड में शामिल
x

नई दिल्ली। Asia Cup 2025 के लिए टीम इंडिया की घोषणा हो गई है। जहां सूर्यकुमार यादव टीम की कप्तानी करेंगे जबकि शुभमन गिल को उपकप्तान नियुक्त किया गया है, इससे पहले अक्षर पटेल टीम की उपकप्तानी करते हुए नजर आ रहे थे। जसप्रीत बुमराह एशिया कप में टीम इंडिया के लीड गेंदबाज का रोल अदा करेंगे।

उपकप्तानी की कमान शुभमन गिल को मिली

दरअसल, सूर्यकुमार यादव के कप्तान बनने के बाद टीम इंडिया अब तक कोई टी20 सीरीज हारी नहीं है। एशिया कप में भी कप्तानी वो ही करेंगे, लेकिन अक्षर पटेल का जैसे डिमोशन हुआ है, जिनसे उपकप्तानी लेकर शुभमन गिल को दी गई है। गिल जुलाई 2024 में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के बाद कोई टी20 सीरीज नहीं खेले थे, इसलिए वो करीब 13 महीने बाद टी20 टीम में वापसी कर रहे होंगे।

इन्हें किया स्क्वाड में शामिल

एशिया कप के लिए भारतीय स्क्वाड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह।

श्रेयस अय्यर को नहीं किया शामिल

बता दें कि श्रेयस अय्यर चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। उन्होंने टूर्नामेंट में कुल 243 रन बनाए थे, वहीं IPL 2025 सीजन भी उनके लिए शानदार रहा। बतौर कप्तान उन्होंने पंजाब को फाइनल तक का सफर तय करवाया। वहीं व्यक्तिगत तौर पर 50.33 के लाजवाब औसत से 604 रन बनाए थे। इस शानदार फॉर्म के बावजूद सेलेक्टर्स ने उन्हें एशिया कप स्क्वाड में शामिल नहीं किया जबकि मोहम्मद सिराज को लेकर अटकलें थीं कि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बाद उन्हें आराम दिया जा सकता है।

Next Story