
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- टीम इंडिया के हाथ से...
टीम इंडिया के हाथ से गई ODI सीरीज! किंग कोहली का शतक नहीं आया काम, न्यूजीलैंड ने पहली बार भारत की जमीन पर 42 रनों से दिया मात

नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के अब तक 2 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें दोनों ही टीमों ने 1-1 मैच जीता है। ऐसे में इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला आज तीसरा मुकाबला दोनों टीमों के बीच खेला गया। जिसमें टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़। दरअसल न्यूजीलैंड ने पहली बार भारत की धरती पर टीम इंडिया को 42 रनों से मात दिया है।
न्यूजीलैंड की टीम ने 337 रन बनाई
बता दें कि इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर्स में 8 विकेट के नुकसान पर 337 रनों का स्कोर बनाया था। जिसमें डिरेल मिचेल के बल्ले से 137 रनों की तो वहीं ग्लेन फिलिप्स ने 106 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली है। भारतीय टीम की तरफ से गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा ने 3-3 विकेट हासिल किए।
टीम इंडिया को कीवी ने 42 रनों हराया
हालांकि टीम इंडिया ने 337 रनों का पीछा करते हुए भारत के ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल तो कोई कमाल नहीं कर पाए लेकिन विराट कोहली ने शानदार 124 रनों की पारी खेली। टीम इंडिया को कीवी ने 42 रनों से दिया मात।




