Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

टी20 विश्वकप से पहले टीम इंडिया को लगा झटका! ये ऑलराउंडर हुए टीम से बाहर, जानें किन्हें मिली जगह

Shilpi Narayan
12 Jan 2026 1:30 PM IST
टी20 विश्वकप से पहले टीम इंडिया को लगा झटका! ये ऑलराउंडर हुए टीम से बाहर, जानें किन्हें मिली जगह
x

नई दिल्ली। भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ अभी 3 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। वहीं पहले मैच में भारत ने शानदार तरीके जीत हासिल की है। हालांकि इस मैच में ही टीम इंडिया के लिए चिंता वाली खबर सामने आई है। दरअसल, अगले ही भारतीय टीम टी20 विश्वकप खेलने जा रही है। टीम फिलहाल विश्वकप की तैयारियों में जुटी है। लेकिन टीम के लिए एक झटका देने वाली खबर सामने आई है।

आयुष बदोनी को रिप्लेसमेंट बनाया गया

भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड के बचे हुए दो मैचों में सुंदर की जगह कौन आएगा, इसकी घोषणा भी हो चुकी है। टीम के पास जडेजा और कुलदीप के रूप में दो स्पिन विकल्प हैं, लेकिन एक अतिरिक्त स्पिनर ऑलराउंडर से टीम को बैलेंस बनाने में मदद मिलेगी। ऐसे में दिल्ली से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले और आईपीएल में लखनऊ सुपर जाएंट्स से खेलने वाले आयुष बदोनी को रिप्लेसमेंट बनाया गया है। वह दाएं हाथ से बल्लेबाजी के अलावा स्पिन गेंदबाजी करते हैं।

सुंदर वनडे सीरीज से होंगे बाहर

बता दें कि टीम इंडिया को झटका ये लगा है कि स्पिन ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर चोटिल हो गए हैं। हालांकि वे आगे की सीरीज खेलेंगे कि नहीं, इसको लेकर अभी पक्के तौप पर कुछ नहीं कहा जा सकता, लेकिन टेंशन की बात तो है। वॉशिंगटन सुंदर इसी वनडे सीरीज में नहीं, बल्कि इसके बाद जो पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी, उसका भी हिस्सा होंगे और टी20 विश्व कप के स्क्वाड में भी शामिल किए गए हैं। सुंदर की चोट कितनी ​गंभीर है, इसका पता अभी नहीं चल पाया है। इस बीच ​कुछ रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि वॉशिंगटन सुंदर वनडे सीरीज के बचे हुए दो मैचों से बाहर हो गए हैं।

तिलक वर्मा भी न्यूजीलैंड के खिलाफ बाहर

इसमें भारत के लिए सबसे बड़ी दिक्कत वाली बात ये भी है कि इससे पहले तिलक वर्मा भी न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली पांच टी20 मैचों की सीरीज के पहले तीन मैचों से बाहर हो गए हैं। बाद के दो मैच भी वे खेल पाएंगे कि नहीं, इसका अभी पता नहीं चल पाया है। विश्व कप स्क्वाड के दो खिलाड़ियों का इस तरह से चोटिल होना, भारतीय टीम के लिए चिंता की बात है। देखना होगा कि बीसीसीआई इन दोनों खिलाड़ियों पर आने वाले वक्त में क्या फैसला करता है।

Next Story