Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

साख बचाने के इरादे से अगले टेस्ट मैच में उतरेगी टीम इंडिया! जानें भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कब और कहां होगा अगला मुकाबला

Shilpi Narayan
18 Nov 2025 11:51 AM IST
साख बचाने के इरादे से अगले टेस्ट मैच में उतरेगी टीम इंडिया! जानें भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कब और कहां होगा अगला मुकाबला
x
कप्तान शुभमन गिल के खेलने पर सस्पेंस बरकरार है। अगर, गिल नहीं खेलते हैं तो ऋषभ पंत को कप्तानी दी जाएगी।

नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहले मुकाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। दरअसल, दो टेस्ट मैच की सीरीज में अब दोनों टीम दूसरा मुकाबला खेलने के लिए जीत के इरादे से उतरेगी। सीरीज का पहला ही मैच हारकर टीम इंडिया इस वक्त बैकफुट पर है। अब सवाल ये है कि सीरीज का दूसरा मुकाबला कब खेला जाएगा। साथ ही आपको ये भी जानना चाहिए कि मैच कहां पर होगा। हालांकि इसके बाद वनडे और टी20 सीरीज भी होनी है।

ऋषभ पंत को दी जा सकती है कप्तानी की जिम्मेदारी

भारतीय टीम सीरीज का पहला मैच हार चुकी है वहीं इस मैच में कप्तान शुभमन गिल चोटिल हो गए थे। हालांकि फिलहाल अगले मैच में कप्तान गिल खेलते हैं या नहीं इसपर कोई अपडेट सामने नहीं आया है। यानी अभी ये तय नहीं है कि सीरीज का ये मैच शुभमन गिल खेलेंगे कि नहीं। अगर ​गिल टीम में मौजूद नहीं होंगे तो कप्तानी की जिम्मेदारी ऋषभ पंत को दी जा सकती है। जो इस वक्त टेस्ट टीम के उपकप्तान हैं।

दूसरा मुकाबला 22 नवंबर से खेला जाएगा

बता दें कि भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 22 नवंबर से खेला जाना है। वहीं यह मुकाबला गुवाहटी में होना है। इसमें खास बात ये है कि गुवाहटी के इस मैदान पर मैच तो काफी हुए हैं, लेकिन टेस्ट की मेजबानी के लिए ये पहला मौका होगा। इसलिए मुकाबले को लेकर वहां काफी उत्सुकता देखी जा रही है। देखना होगा कि यहां की पिच कैसी तैयार की जाती है। भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका से पहला टेस्ट मैच हार चुकी है। टीम इंडिया का प्रदर्शन इस मैच में काफी खराब रहा। अब ये तय हो गया है कि टीम इंडिया इस सीरीज को जीत नहीं पाएगी। क्योंकि सीरीज में दो ही मैच हैं। अगर अगला मुकाबला टीम इंडिया ने जीत भी लिया तो सीरीज बराबर ही होगी। हां, अगर आखिरी मैच टीम इंडिया हार गई तो सीरीज चली भी जाएगी।

Next Story