Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया, अफ्रीका के पास भी वापसी का मौका, ऐसी होगी प्लेइंग 11

Anjali Tyagi
3 Dec 2025 12:40 PM IST
सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया, अफ्रीका के पास भी वापसी का मौका, ऐसी होगी प्लेइंग 11
x

रायपुर। भारतीय टीम आज रायपुर में साउथ अफ्रीका से दूसरे वनडे में भ‍िड़ रही है। मैच में टॉस 1 बजे होगा और खेल 1:30 पर शुरू होगा। भारतीय टीम ने रांची में हुए वनडे वनडे को 17 रनों से जीता था। जयपुर में भारत और दक्षिण अफ्रीका का यह मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है। शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

हो सकते है दोनों टीमों में कुछ बदलाव

इस मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में ज्यादा बदलाव नहीं होंगे। हालांकि वाशिंगटन सुंदर को को बाहर बैठाकर नीतीश राणा को मौका दिया जा सकता है। रांची में सुंदर से कप्तान केएल राहुल ने सिर्फ तीन ओवर ही गेंदबाजी करवाई और स्पिन विभाग में जडेजा व कुलदीप को जिम्मेदारी दी। बल्ले से भी सुंदर कुछ खास नहीं कर सके और नंबर 5 पर उतरकर 19 गेंदों में सिर्फ 13 रन ही बना पाए।

अफ्रीका ने पहले ODI के लिए न‍ियम‍ित कप्तान कैप्टन टेम्बा बावुमा और केशव महाराज को आराम दिया था, लेकिन वे दोनों मैच के दौरान काफी एक्टिव थे। ऐसे में दोनों की टीम में वापसी हो सकती है। महाराज, प्रेनेलन सुब्रायन की जगह तो बावुमा क्विंटन ड‍िकॉक और रयान रिकेल्टन में से किसी एक की जगह आ सकते हैं।

प्लेइंग इलेवन (संभावित)

भारत

यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, रुतुराज गायकवाड़, वॉशिंगटन सुंदर, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा।

दक्षिण अफ्रीका

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्करम, टेम्बा बावुमा (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्जके, टोनी डीज़ोर्ज़ी, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को यानसेन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, नांद्रे बर्गर, ओटनील बार्टमैन। यह मैच भारत के लिए सीरीज जीतने का मौका है, क्योंकि वह सीरीज में 1-0 से आगे चल रहा है।

Next Story