Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

टीम इंडिया की हार, कोच गौतम गंभीर पर उथप्पा ने उठाये सवाल, सूर्या को बाद में भेजना पड़ा महंगा...

Aryan
12 Dec 2025 1:30 PM IST
टीम इंडिया की हार,  कोच गौतम गंभीर पर उथप्पा ने उठाये सवाल, सूर्या को बाद में भेजना पड़ा महंगा...
x
मुल्लांपुर में खेले गए मुकाबले में कप्तान सूर्यकुमार यादव को एक बार फिर नंबर 4 पर भेजा गया। अक्षर पटेल को उनसे पहले बैटिंग के लिए भेजा गया।

नई दिल्ली। भारत ने जिस तरह से साउथ अफ्रीका को पहले टी20 मुकाबले में हराया, उसको देखते हुए साउथ अफ्रीका की वापसी कई मायनों में खास मानी जा रही है। ऐसा नहीं होता यदि टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव और कोच गौतम गंभीर से गलती न होती। मैच के दौरान भी उनके इस फैसले पर सवाल उठे थे। वहीं, अब अपने ही घर पर मिली बड़ी हार ने कोच और कप्तान पर सवाल खड़े किए हैं। बता दें कि इस हार के पीछे सबसे अधिक चर्चा हो रही है हेड कोच गौतम गंभीर की रणनीति पर। जिन्होंने लगातार दूसरे मैच में टीम के बैटिंग ऑर्डर के साथ एक्सपेरिमेंट किया। जिससे टीम इंडिया को भारी हार की कीमत चुकानी पड़ी।

सूर्या से पहले अक्षर पटेल को भेजा गया

दरअसल मुल्लांपुर में खेले गए मुकाबले में कप्तान सूर्यकुमार यादव को एक बार फिर नंबर 4 पर भेजा गया। अक्षर पटेल को उनसे पहले बैटिंग के लिए भेजा गया। जिससे पूर्व क्रिकेटरों के बीच हैरानी फैल गई। सूर्या केवल 4 गेंद में 5 रन बनाकर आउट हो गए और टीम शुरुआत में मिली कठिन परिस्थिति से उभर नहीं सकी।

रॉबिन उथप्पा ने गंभीर पर दागे सवाल

वहीं, पूर्व भारतीय बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने मैच के बाद कहा कि बड़े लक्ष्य का पीछा करते समय टीम को अपने ‘बेस्ट बल्लेबाजों’ को ऊपर भेजना चाहिएय़। उथप्पा ने कहा कि गंभीर ने प्री-सीरीज प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि केवल ओपनिंग फिक्स है और बाकी सभी बैटर फ्लेक्सिबल हैं। हालांकि बड़े टारगेट में आप अपने टॉप बैटर्स को नीचे नहीं भेज सकते हैं। यदि अक्षर को पिंच-हिटर बनाकर भेजा गया था, तो उसे पावर हिटिंग करनी चाहिए थी। लेकिन इनका प्लानिंग सही नहीं थी। उन्होंने कहा कि शुरुआती ओवरों में विकेट गिरने के बाद टीम को स्थिरता चाहिए होती है, न कि और एक्सपेरिमेंट करना।

Next Story