
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- टीम इंडिया के स्टार...
टीम इंडिया के स्टार प्लेयर श्रेयस अय्यर ने चोट के बाद फैंस के नाम दिया पहला संदेश, कहा- हर गुजरते दिन के साथ...

नई दिल्ली। टीम इंडिया के स्टार प्लेयर श्रेयस अय्यर गंभीर चोट से जूझ रहे है। कुछ दिनों पहले उनकी चोट को लेकर खबर आई थी कि उनकी हालत स्थिर है। ऐसे में अब खुद चोट के बाद श्रेयस का फैंस के नाम पहला संदेश सामने आया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाकर फैंस को संदेश दिया है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए तीसरे वनडे मैच के दौरान उन्हें पेट में जोरदार चोट लगी थी।
क्या बोले श्रेयस अय्यर
श्रेयस ने लिखा, 'मैं इस समय रिकवरी प्रक्रिया में हूं और हर गुजरते दिन के साथ बेहतर महसूस कर रहा हूं। मुझे मिली सभी शुभकामनाओं और सहयोग के लिए मैं दिल से आभारी हूं। यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है। मुझे अपनी दुआओं और सोच में रखने के लिए धन्यवाद।'
अब श्रेयस की हालत स्थिर है...
बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने बताया कि अब श्रेयस की हालत स्थिर है, लेकिन उन्हें कम से कम दो महीने तक आराम की जरूरत है। इसका मतलब है कि वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज से बाहर रह सकते हैं।
जनवरी 2026 तक वापसी की उम्मीद
बता दें कि बीसीसीआई के एक अधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'हम श्रेयस की स्थिति पर लगातार नजर रख रहे हैं। फिलहाल वह जनवरी तक फिट हो सकते हैं। उन्हें सिडनी में ही रखा जाएगा जब तक वह उड़ान भरने के लिए पूरी तरह फिट नहीं हो जाते।' इसका अर्थ है कि श्रेयस जनवरी 2026 से पहले मैदान पर नहीं लौट पाएंगे।
कैसे लगी थी चोट
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए तीसरे वनडे मैच के दौरान उन्हें पेट में जोरदार चोट लगी, जिससे उनके स्प्लीन (तिल्ली) में कट लग गया और आंतरिक रक्तस्राव शुरू हो गया। स्थिति बिगड़ने पर उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया और फिर आईसीयू में शिफ्ट किया गया। अब चोट के बाद श्रेयस का फैंस के नाम पहला संदेश सामने आया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाकर फैंस को संदेश दिया है।




