Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

स्कूल की बहस बनी जानलेवा: कोचिंग सेंटर में दो नाबालिगों ने छात्र की पीट-पीटकर की हत्या

DeskNoida
4 Aug 2025 1:00 AM IST
स्कूल की बहस बनी जानलेवा: कोचिंग सेंटर में दो नाबालिगों ने छात्र की पीट-पीटकर की हत्या
x
31 जुलाई को यशराज का अपने दो सहपाठियों से स्कूल में सीटिंग को लेकर विवाद हुआ था। उस समय मामला शांत हो गया था, लेकिन जब शनिवार रात वे कोचिंग सेंटर (हिरे गार्डन के पास) में फिर से मिले, तो पुराना विवाद फिर उभर आया और बात बढ़ते-बढ़ते हिंसा में बदल गई।

महाराष्ट्र के नासिक शहर में 16 वर्षीय कक्षा 10 के छात्र की कोचिंग सेंटर में दो सहपाठियों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। यह घटना स्कूल में हुई पुरानी बहस के चलते हुई, जिसमें बैठने की व्यवस्था को लेकर कहासुनी हुई थी। पुलिस अधिकारियों ने रविवार को इस मामले की जानकारी दी।

यह घटना शनिवार देर रात सटपुर इलाके में हुई और मृतक की पहचान अशोक नगर निवासी यशराज तुकाराम गांगुर्डे के रूप में की गई है।

पुलिस के मुताबिक, 31 जुलाई को यशराज का अपने दो सहपाठियों से स्कूल में सीटिंग को लेकर विवाद हुआ था। उस समय मामला शांत हो गया था, लेकिन जब शनिवार रात वे कोचिंग सेंटर (हिरे गार्डन के पास) में फिर से मिले, तो पुराना विवाद फिर उभर आया और बात बढ़ते-बढ़ते हिंसा में बदल गई।

दोनों नाबालिग सहपाठियों ने यशराज के साथ मारपीट शुरू कर दी, जिसमें उन्होंने उसे लात-घूंसे मारे। वह मौके पर ही बेहोश हो गया और तुरंत उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में हत्या का मामला दर्ज किया गया है और दोनों नाबालिग आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच जारी है।

Next Story