Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

गोवा में सामने आया एसिड अटैक का सनसनीखेज मामला, जानिए कैसे नाबालिग को बनाया निशाना

DeskNoida
30 Jun 2025 10:30 PM IST
गोवा में सामने आया एसिड अटैक का सनसनीखेज मामला, जानिए कैसे नाबालिग को बनाया निशाना
x
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना सुबह 7 बजकर 50 मिनट पर धर्गल गांव में हुई।

गोवा के उत्तर जिले में सोमवार सुबह कुछ बाइक सवार लोगों ने एक 17 वर्षीय लड़के पर तेजाब फेंक दिया। इस हमले में वह गंभीर रूप से झुलस गया।

स्कूल जाने के लिए बस का इंतजार कर रहा था

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना सुबह 7 बजकर 50 मिनट पर धर्गल गांव में हुई। लड़का मापसा कस्बे के अपने स्कूल जाने के लिए बस का इंतजार कर रहा था। तभी बाइक पर सवार हमलावर वहां पहुंचे और उस पर तेजाब डालकर मौके से भाग गए।

इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती

घायल लड़के को पहले मापसा के उत्तर गोवा जिला अस्पताल ले जाया गया। बाद में उसकी हालत को देखते हुए उसे पणजी के पास बाम्बोलिम स्थित गोवा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया।

हमलावरों की तलाश जारी

पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमला किस वजह से किया गया, इसका पता अब तक नहीं चल सका है। आरोपियों की तलाश के लिए जांच शुरू कर दी गई है।

Next Story