Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

बड़ा नेता तो नहीं बन सके लेकिन बड़ा भाई बनने के अहं में चूर हैं तेजप्रताप, जानें बार-बार तेजस्वी के छोटा होने का क्यों उड़ाते हैं खिल्ली

Shilpi Narayan
4 Nov 2025 1:42 PM IST
बड़ा नेता तो नहीं बन सके लेकिन बड़ा भाई बनने के अहं में चूर हैं तेजप्रताप, जानें बार-बार तेजस्वी के छोटा होने का क्यों उड़ाते हैं खिल्ली
x

पटना। बिहार चुनाव को लेकर घमासान जारी है। बिहार में हर पार्टी चुनाव प्रचार के लिए पूरी ताकत झोंक रही है। जहां आज पहले चरण का चुनाव प्रचार थम जाएगा। साथ ही वोटरों को लुभाने के लिए राजनीतिक पार्टी चुनावी रेवड़ी का ऐलान कर रही है। वहीं आज चुनावी मैदान में प्रचार करने के लिए कई दिग्गज मैदान में उतरे हैं। पहले चरण में बिहार में 121 सीटों पर वोटिंग होने वाली है। जिसमें तेजस्वी से लेकर बिहार के कई दिग्गज नेता के किस्मत का फैसला होने वाला है।

चुनाव के बाद तेजस्वी को झुनझुना पकड़ाएंगे

बता दें कि चुनाव प्रचार के दौरान वार पलटवार का दौर भी जारी है। वहीं इस बार विधानसभा चुनाव में पार्टी और परिवार से अलग हो चुके तेजप्रताप यादव भी राजद पर तंज कसने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं। दरअसल, तेजप्रताप ने एक बार फिर छोटे भाई तेजस्वी पर वार किया है। उन्होंने तेजस्वी पर कहा कि करने दीजिए, बच्चा है वो। चुनाव के बाद उसको झुनझुना पकड़ाएंगे। तेजस्वी यादव को लेकर इससे पहले भी तेज प्रताप कई बयान दे चुके हैं। तेज प्रताप यादव ने एक इंटरव्यू में अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव पर तीखा वार किया और उन्हें 'दुधमुंहा बच्चा' कहा। यह बयान ऐसे वक्त में आया, जब तेजस्वी यादव महुआ में उनके खिलाफ प्रचार करने पहुंचे थे। इस कदम से लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप नाराज हो गए हैं।

तेजस्वी जी का अभी दूध का दांत भी नहीं टूटा

तेज प्रताप ने कहा कि तेजस्वी जी का अभी दूध का दांत भी नहीं टूटा है। उन्होंने आगे कहा कि अगर महुआ की जनता उनका साथ देगी, तो वे बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे। तेज प्रताप ने दावा किया कि उनकी पार्टी के 20 उम्मीदवार चुनाव जीतने वाले हैं और अगली सरकार की चाबी उन्हीं के हाथ में होगी।

Next Story