Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

तेज प्रताप ने सोशल मीडिया पर लिखा- ‘जयचंद’ परिवार सहित बिहार से भागने की तैयारी कर रहा है, बिहार की राजनीति में हुई हलचल

Aryan
20 Aug 2025 5:33 PM IST
तेज प्रताप ने सोशल मीडिया पर लिखा- ‘जयचंद’ परिवार सहित बिहार से भागने की तैयारी कर रहा है, बिहार की राजनीति में हुई हलचल
x
धीरे-धीरे बाकी जयचंदों का भी चेहरा जनता के सामने आएगा

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के सियासी हलचल के बीच लालू प्रसाद यादव के परिवार तथा तेज प्रताप यादव के बीच खींच-तान लगातार जारी है। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि पार्टी के भीतर मौजूद 'जयचंद’ धीरे-धीरे बेनकाब हो रहे हैं एवं उनमें से एक आज पूरे परिवार के साथ बिहार छोड़कर भागने की तैयारी कर रहा है।

तेज प्रताप ने सोशल मीडिया पर तंज कसा

तेज प्रताप ने अपने सोशल मीडिया के पोस्ट में लिखा कि यह ‘जयचंद’ पटना जंक्शन, एयरपोर्ट अथवा बस स्टैंड से बाहर निकल सकता है, इसलिए मीडिया को अलर्ट रहना चाहिए। उन्होंने तंज कसते हुए लिखा कि चुनाव के वक्त मैदान छोड़कर भागना जनता के सामने बहुत कुछ उजागर करता है। आगे तेज प्रताप ने लिखा कि, भगवान के घर देर है,अंधेर नहीं है। धीरे-धीरे बाकी जयचंदों का भी चेहरा जनता के सामने आएगा। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब तेज प्रताप यादव ने ‘जयचंद’ जैसे शब्द का इस्तेमाल किया हो। उन्होंने अपनी पूर्व पत्नी ऐश्वर्या राय के भाई आकाश यादव को भी ‘जयचंद’ कहा था।


Next Story