
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- तेज प्रताप यादव ने...
तेज प्रताप यादव ने अपनी पार्टी से निष्कासित नेता से बताया जान का खतरा! कराई शिकायत दर्ज, सम्राट चौधरी से की सुरक्षा बढ़ाने की मांग

पटना। जन शक्ति जनता दल प्रमुख तेज प्रताप यादव एक बार फिर चर्चा में आ गए। दरअसल, तेज प्रताप ने अपनी जान को खतरा बताया है। वहीं तेज प्रताप ने अपनी पार्टी से निकाले गए राष्ट्रीय प्रवक्ता संतोष रेनू यादव पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। उन्होंने रेनू के खिलाफ पटना के सचिवालय थाने में शिकायत भी दी है। इसके साथ ही गृह मंत्री सम्राट चौधरी को भी पत्र लिखकर सुरक्षा मांगी है।
लोगों से गलत तरीके से पैसे वसूलने का घिनौना काम किया
बता दें कि पटना सचिवालय थाना प्रभारी को लिखे पत्र में तेज प्रताप ने आपत्तिजनक भाषा के प्रयोग और जान से मारने की धमकी देने की बात कही है। तेज प्रताप यादव ने अपने पत्र में लिखा कि आपको बताना चाहते हैं कि संतोष रेणु यादव, पिता-नरामाशीष यादव, बैरम चक, थाना-मसौढ़ी का निवासी है। हमारे द्वारा हमारी पार्टी जनशक्ति जनता दल में संतोष रेणु यादव को राष्ट्रीय एउक्ता के पद नियुक्त किया गया था। लेकिन संतोष रेणु यादव के द्वारा पार्टी में जुड़ने के उपरान्त 26-M स्ट्रैंड रोड स्थित आवास से कार्य करते हुए लगातार पार्टी के विचारधारा के विपरीत कार्य किये जा रहे थे। जैसे- काम करवाने के नाम से लोगों से पैसा लेना (जिला मोतिहारी के निवासी मंटू गोप से काम करवाने के नाम पर हजारों रुपये ऑनलाइन के माध्यम से लिया गया) ऐसे ही अनेकों लोगों को डराकर और धमका कर इस व्यक्ति ने लोगों से गलत तरीके से पैसे वसूलने का घिनौना कृत किया है।
हमसे संतोष रेणु द्वारा केवल झूठ बोला गया
तेज प्रताप ने पत्र में आगे लिखा कि जब मामला मेरे संज्ञान में लाया गया, तब मैंने संतोष रेणु यादव को समझाने की पूरी कोशिश किया लेकिन हमसे भी संतोष रेणु द्वारा केवल झूठ बोला गया। जिसे लेकर पार्टी की केंद्रीय अनुसाशन समिति द्वारा संतोष रेणु यादव को दिनांक- 14/12/2025, दिन रविवार को पार्टी से निष्काषित कर दिया गया (निष्कासन पत्र संख्या-37/JJD/2025) है। लेकिन संतोष रेणु यादव द्वारा पार्टी से निलंबित करने के उपरान्त से ही सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक और यूट्यूब के माध्यम से लाइव आकर, विडियो बनाकर मेरे खिलाफ लगातार आपतिजनक भाषा का प्रयोग और जान से मारने की धमकी दी जा रही है। जो किसी भी परिस्थिति में उचित नहीं है।




