
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- तेज प्रताप यादव का...
तेज प्रताप यादव का बड़ा ऐलान! इन दो राज्यों में उतारेंगे प्रत्याशी, पार्टी के विस्तार की योजना...

पटना। बिहार की राजनीति में नई हलचल हुई है। दरअसल जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने सदस्यता अभियान के तहत बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि हम अपनी पार्टी का विस्तार करने जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार, तेज प्रताप की पार्टी अब पश्चिम बंगाल में भी चुनाव लड़ेगी। तेजप्रताप ने आगे कहा कि 2027 में हम यूपी में भी चुनाव लड़ेंगे।
मैं और मेरी बहन सुरक्षित नहीं
तेज प्रताप यादव ने कहा कि अभी कोई सुरक्षित नहीं है। मैं भी सुरक्षित नहीं हैं। कोई भी आकर हम पर हमला कर सकता है। हम अपनी बहन के साथ पूरी तरह से खड़े हैं।
सरकार से की मांग
उन्होंने सरकार से मांग की है कि जो लोग सड़क किनारे मेहनत मजदूरी करके रह रहे हैं उन्हें भी उचित घर मुहैया कराया जाए।
हर राज्य में पार्टी को फैलाना हमारा मकसद
पार्टी की सदस्यता को लेकर उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि सदस्यता अभियान के तहत पूरे देश में पार्टी का सदस्य बनाना है। इसलिए लोग पार्टी से जुड़ रहे हैं। हर राज्य में पार्टी को विस्तार करना है। राष्ट्रीय स्तर की पार्टी बनानी है।
बिहार में भी उतारे थे उम्मीदवार
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में तेज प्रताप यादव की पार्टी ने अपने उम्मीदवारों को उतारा था। तेज प्रताप यादव खुद भी महुआ विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरे थे। हालांकि उनको जीत नहीं मिल सकी। उन्हें 51 हजार से ज्यादा वोटों से हार का सामना करना पड़ा था।
पार्टी का वेबसाइट हो रहा तैयार
तेज प्रताप ने आगे कहा कि पार्टी का वेबसाइट भी तैयार किया जा रहा है। अतिशीघ्र इसकी सूचना दी जाएगी। उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद कई पार्टियां स्थिर हो गई हैं लेकिन हमारी पार्टी अभी भी एक्टिव है।




