Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

चुनावी सभा करने पहुंचे तेज प्रताप यादव की फजीहत! RJD समर्थकों ने काफिले पर की पत्थरबाजी, 'तेजस्वी यादव जिंदाबाद' के लगाए नारे

Anjali Tyagi
30 Oct 2025 11:03 AM IST
चुनावी सभा करने पहुंचे तेज प्रताप यादव की फजीहत! RJD समर्थकों ने काफिले पर की पत्थरबाजी, तेजस्वी यादव जिंदाबाद के लगाए नारे
x
RJD के समर्थकों ने उनके खिलाफ नारेबाजी की और जमकर विरोध किया।

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच बिहार के महनार विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा करने पहुंचे तेज प्रताप यादव को भारी विरोध और फसीहत झेलनी पड़ी। दरअसल यहां RJD समर्थकों ने तेज प्रताप के सामने 'लालटेन छाप जिंदाबाद', 'तेजस्वी यादव जिंदाबाद' के नारे लगाए। नारेबाजी और विरोध इतना तीव्र हो गया कि RJD समर्थकों ने उनके काफिले को खदेड़ दिया। इतना ही नहीं, काफिले पर पत्थरबाजी भी की।

क्या है पूरा मामला

बता दें कि यह घटना महनार के चुनावी मैदान से तेज प्रताप यादव के निकलने के तुरंत बाद हुई। तेज प्रताप यादव महनार विधानसभा क्षेत्र के हीरानंद उच्च विद्यालय के प्रांगण में जनशक्ति जनता दल (JJD) के उम्मीदवार जय सिंह राठौर के लिए वोट मांगने और जनसभा करने के लिए पहुंचे थे। यहां उन्होंने बुधवार शाम 5 बजे से लेकर शाम 6 बजे के आसपास तक सभा को संबोधित किया। वह हेलीकॉप्टर से पहुंचे थे लेकिन समय ज्यादा होने के कारण हेलीकॉप्टर तेज प्रताप को उतार कर फिर उड़ान भर लिया। इसके बाद तेज प्रताप सड़क के रास्ते से ही सभा स्थल पहुंचे और गाड़ी से ही अपने क्षेत्र महुआ के लिए निकल रहे थे। इसी दौरान RJD के समर्थकों ने उनके खिलाफ नारेबाजी की और जमकर विरोध किया।

JJD उम्मीदवार ने RJD प्रत्याशी पर लगाया साजिश का आरोप

जानकारी के मुताबिक तेज प्रताप यादव की पार्टी JJD के उम्मीदवार जय सिंह राठौर ने इस घटना के लिए सीधे तौर पर RJD के आधिकारिक उम्मीदवार रविंद्र सिंह पर साजिश रचने का आरोप लगाया है। जय सिंह राठौर ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "यह सब RJD उम्मीदवार ने करवाया है। दो-चार लफंगों को पैसे देकर इस तरह की हरकत करवाई जा रही है, ताकि तेज प्रताप यादव के चुनाव प्रचार को बाधित किया जा सके। लेकिन हम लोग इससे पीछे हटने वाले नहीं हैं।"

Next Story