Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

तेज प्रताप का बड़ा बयान! कहा- तेजस्वी यादव महुआ में प्रचार करने गए तो...हम राघोपुर चले जाएंगे

Aryan
31 Oct 2025 6:22 PM IST
तेज प्रताप का बड़ा बयान! कहा- तेजस्वी यादव महुआ में प्रचार करने गए तो...हम राघोपुर चले जाएंगे
x
तेज प्रताप यादव ने रोहिणी को लेकर कहा कि निश्चित तौर पर वह मेरी बड़ी बहन हैं तो वह मुझे आशीर्वाद देती हैं,

पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है। इन दिनों सभी दल प्रचार-प्रसार में लगे हैं। इसी कड़ी में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव भी अपनी पार्टी जनशक्ति जनता दल के चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। बता दें कि तेज प्रताप महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कई सीटों पर अपने उम्मीदवार भी उतारे हैं। इस बीच उन्होंने आज यानी शुक्रवार को तेजस्वी के लिए बड़ा बयान दिया है।

तेज प्रताप ने कहा

तेज प्रताप ने कहा है कि यदि तेजस्वी यादव प्रचार के लिए महुआ जाएंगे तो वो भी राघोपुर चले जाएंगे। दरअसल तेज प्रताप यादव आज चुनाव प्रचार में जाने के लिए निकले थे। लेकिन बारिश की वजह से हेलीकॉप्टर ने उड़ान नहीं भरी तो उन्हें लौटकर आना पड़ा।

बिहार की स्थिति बद से बदतर

उन्होंने मोकामा की घटना के बारे में कहा कि पूरे बिहार की स्थिति बद से बदतर हो गई है। लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह ढ़ीला हो गया है। प्रशासन के लोगों को देखना चाहिए कि कौन आरोपी है उसे पकड़ा जाना चाहिए। इस तरह की घटनाएं हो रही है तो इसमें सरकार को संज्ञान लेना चाहिए कि आगे इस तरह की घटना नहीं हो सके।

रोहिणी आचार्य मेरी बहन है मुझे देती है आशीर्वाद

तेज प्रताप यादव ने रोहिणी को लेकर कहा कि निश्चित तौर पर वह मेरी बड़ी बहन हैं तो वह मुझे आशीर्वाद देती हैं, लेकिन वह मेरे साथ नहीं रह सकती हैं। क्योंकि अभी दीदी दूसरे दल में हैं। गौरतलब है कि तेज प्रताप यादव महुआ सीट से इस बार चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं आरजेडी ने यहां से मुकेश रोशन को प्रत्याशी बनाया है।


Next Story