Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

परिवार और पार्टी से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप का पहला पोस्ट, लिखा- ‘बड़े पापा बनने का सौभाग्य...’, अनुष्का के भाई ने भी खोली अपनी जुबान

Divyanshi
27 May 2025 5:42 PM IST
परिवार और पार्टी से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप का पहला पोस्ट, लिखा- ‘बड़े पापा बनने का सौभाग्य...’, अनुष्का के भाई ने भी खोली अपनी जुबान
x
अनुष्का यादव के भाई का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि यह एक पुरुष और एक महिला का मामला है।

पटना। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने हाल ही में अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से बेदखल करने की घोषणा की थी। हालांकि, तेज प्रताप ने इस मामले में तभी से चुप्पी साधी हुई है और कोई भी बयान नहीं दिया। लेकिन परिवार में तनाव के चलते अब पहली बार तेज प्रताप ने अपने भाई तेजस्वी यादव के पिता बनने पर खुशी जाहिर की।

‘भतीजे को मेरा आशीर्वाद…’

तेज प्रताप यादव ने भाई को बधाई देते हुए एक्स पर लिखा, “श्री बांके बिहारी जी के असीम कृपा व आशीर्वाद से नवजात शिशु के आगमन (पुत्ररत्न की प्राप्ति) पर मुझे बड़े पापा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। छोटे भाई तेजस्वी प्रसाद यादव एवं राज श्री यादव को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। भतीजे को मेरा स्नेहिल आशीर्वाद एवं शुभ प्यार। - तेज प्रताप”

अनुष्का के भाई ने कही ये बात

इस मामले में अब अनुष्का यादव के भाई का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि जो कुछ भी हुआ है, उसे देखते हुए मैं बस इतना कहना चाहूंगा कि यह निजता का मामला है। यह एक पुरुष और एक महिला का मामला है। बेहतर होगा कि वे दोनों इस बारे में बात करें। हमारी बहन के मान सम्मान पर जो लगातार हमला कर रहे हैं। हम उनको जवाब देंगे।

क्या था विवाद?

बता दें कि लालू यादव ने रविवार को अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी से 6 वर्षों के लिए निष्कासित करने की घोषणा की थी। दरअसल, तेज प्रताप की अनुष्का यादव के साथ एक निजी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह कदम उठाया गया। हालांकि, इस पोस्ट के वायरल होने के बाद तेज प्रताप ने सफाई देते हुए कहा था कि उनका अकाउंट हैक हो गया है और उनकी फोटो को गलत तरीके से एडिट करके उन्हें बदनाम किया जा रहा है।

Next Story