
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- तेजस्वी ने पूछा-इस समय...
तेजस्वी ने पूछा-इस समय कौन सा वेब सीरीज देख रहे हैं पीएम मोदी... क्या चुनाव आयोग का काम सिर्फ बीजेपी का पाप धोना है

पटना। बिहार में दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होने वाला है। वहीं दूसरे चरण के मतदान से पहले तेजस्वी यादव ने आज प्रेस कॉन्फ्रेस किया है। जिसमें उन्होंने चुनाव आयोग को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि पहले चरण के मतदान के चार दिन हो गए हैं। लेकिन पहले दौर के वोटिंग अनुपात के आंकड़े चुराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार के लोग इतिहास रचने जा रहे हैं, अब नौकरी वाली सरकार आएगी।
पहले वोटिंग अनुपात का आंकड़ा अगले ही दिन जारी होता था
तेजस्वी ने कहा कि अब तक चुनाव आयोग ने मतदान में कितने पुरुष और कितनी महिलाओं की वोटिंग को अब तक सार्वजनिक नहीं किया है। उन्होंने कहा कि पहले जब चुनाव मैनुअल हुआ करता था तब वोटिंग अनुपात का आंकड़ा अगले ही दिन जारी कर दिया जाता था।
आयोग का काम सिर्फ भाजपा का पाप धोना रह गया है
तेजस्वी ने कहा कि चुनाव आयोग मर चुका है। चुनाव आयोग का काम सिर्फ भाजपा का पाप धोना रह गया है। तेजस्वी ने कहा कि वोटिंग अनुपात को आखिर चुनाव आयोग क्यों छुपा रहा है। उन्होंने यह भी सवाल उठाया स्ट्रॉग रूम का CCTV क्यों बंद पड़ा है। तेजस्वी ने कहा कि पीएम असलाह आदि का डिक्सनरी पढ़ रहे हैं। आजकल प्रधानमंत्री मोदी काफी व्यस्त हैं, पता नहीं चल रहा आजकल वो कौन सा वेब सीरीज देख रहे हैं।
यह रिश्वत नहीं तो और क्या है
तेजस्वी ने कहा कि चुनाव महिलाओं के बीच 10-10 हजार रुपये वितरित किए गए। इस हिसाब से ये राशि 30 हजार करोड़ की हुई। उन्होंने कहा कि यह रिश्वत नहीं तो और क्या है।




