
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- तेजस्वी 9वीं फेल हैं...
तेजस्वी 9वीं फेल हैं तो मैं भी 6ठी पास हूं...तो तेजस्वी की बातें दिल को छू जाती हैं... पावर स्टार पवन सिंह ने की तेजस्वी की खुलकर तारीफ

पटना। इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव है। वहीं चुनाव से पहले ऐसा लगता है कि तेजस्वी यादव को पावर स्टार पवन सिंह का साथ मिल गया है। दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने तेजस्वी की खुलकर तारीफ की है। इसके साथी ही उन्होंने बिहार में शराबबंदी को लेकर भी बड़ा बयान दिया और कहा कि लिमिट में शराब बिकनी चाहिए। वहीं तेजस्वी की तारीफ में उन्होंने कहा कि तेजस्वी 9वीं फेल हैं तो मैं भी 6ठी पास हूं।
तेजस्वी की बातें दिल को छू जाती हैं
दरअसल, एक सवाल के जवाब उन्होंने तेजस्वी यादव को जमीन से जुड़ा नेता बताया। इसके साथ ही कहा कि वो लोगों के बीच जाते हैं। गांव-गांव जाकर लोगों से मिलते हैं। उनकी बात में दम होता है। मैं उनका फैन हूं। मैं किसी एक को टारगेट नहीं कर रहा, लेकिन तेजस्वी की बातें दिल को छू जाती हैं।
लिमिट में अगर शराब मिलती तो कोई हर्ज नहीं था
हालांकि शराबबंदी पर पवन सिंह ने कहा कि लिमिट में अगर शराब मिलती तो कोई हर्ज नहीं था। किसी भी चीज को पूरी तरह बंद नहीं करना चाहिए। एक हद तक रोक लगा देना चाहिए। अगर कोई लिमिट क्रॉस करता है, तो उसे सजा दीजिए, लेकिन देसी शराब के कारण जो गांव में मौतें हो रही है वो सही नहीं है, कभी 70 लोगों की मौत की खबर कभी 100 लोगों की मौत की खबर आती है। ये कहां तक सही है।
पड़ोसी राज्य यूपी और दिल्ली चले जाते हैं
वहीं जब उनसे पूछा गया कि आप शराबबंदी की बात कर रहे हैं रहे हैं इसके जवाब में उन्होंने साफ कहा कि हम नाम नहीं लेंगे, लेकिन ये सही नहीं है। उन्होंने ये भी कहा कि जब भी कोई खुशी का काम होता है, खुशी मनानी होती है, लोग दूसरे प्रदेश चले जाते हैं। पड़ोसी राज्य यूपी और दिल्ली चले जाते हैं। बिहार की सारी खुशी ही साइड हो गई है। वहीं जब उनसे प्रशांत किशोर के बयान कि राजनीति किसी के बाप की बपौती नहीं पर कहा कि ये मुझे अच्छा नहीं लगा, जब वो आरा आए थे तो लोगों ने उनसे मेरे बारे में पूछा था। तब उन्होंने ये बात कही थी। ये सुन कर मुझे अच्छा नहीं लगा।