Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

तेजस्वी ने एनडीए सरकार पर कसा तंज! कहा- 30 हजार करोड़ का पुल ध्वस्त, क्या इसके जिम्मेवार भी हैं चूहे ...

Aryan
5 Nov 2025 11:45 AM IST
तेजस्वी ने एनडीए सरकार पर कसा तंज! कहा- 30 हजार करोड़ का पुल ध्वस्त, क्या इसके जिम्मेवार भी हैं चूहे ...
x
तेजस्वी ने कहा कि भ्रष्ट नीतीश-भाजपा सरकार में अब तक 30 हजार करोड़ की लागत से बने पुल-पुलिया ध्वस्त हो चुके हैं।

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग कल यानी 6 नंबवर को होगी। बता दें कि पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार मंगलवार की शाम बंद हो गया था। बिहार में चुनाव से पहले सियासी हलचल बहुत हुई, सभी दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी रहा। इसी कड़ी में राजद प्रमुख तेजस्वी यादव ने एनडीए पर निशाना साधा है।

तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा

राजद नेता तेजस्वी यादव ने बिहार में पुल गिरने की घटनाओं को लेकर एनडीए सरकार पर तंजा कसा है। उन्होंने कहा कि एनडीए शासन में अब तक 30 हजार करोड़ की लागत से बने पुल ध्वस्त हो चुके हैं। सरकार इसकी जिम्मेदारी भी चूहों पर डाल रही है। उन्होंने कहा कि एक और पुल गिरा। भ्रष्ट नीतीश-भाजपा सरकार में अब तक 30 हजार करोड़ की लागत से बने पुल-पुलिया ध्वस्त हो चुके है। इनमें निर्माणाधीन, नवनिर्मित और एनडीए शासन में बने पुलों की संख्या अधिक है। इसके भी जिम्मेवार चूहे हैं।


Next Story