Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

हार के गम से उबरने को यूरोप टूर पर निकले तेजस्वी, यह कहकर JDU पड़ गया पीछे!

Anjali Tyagi
5 Dec 2025 1:19 PM IST
हार के गम से उबरने को यूरोप टूर पर निकले तेजस्वी, यह कहकर JDU पड़ गया पीछे!
x

पटना। बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज पांचवां और आखिरी दिन है। बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपने परिवार के साथ यूरोप की निजी यात्रा पर गए हैं। उनकी अनुपस्थिति ने बिहार की राजनीति में एक बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। जनता दल (JDU) ने उनकी यात्रा पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है और बड़ी मांगें की हैं।

JDU ने उठाए सवाल

जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कहा कि विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हुई और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव गायब हैं। जानकारी मिल रही है कि वह परिवार के साथ यूरोप गए हैं, जबकि उनके पिता बीमार हैं। उन्होंने आगे कहा कि ऐसी चर्चा है कि हिस्ट्रीशीटर रमीज भी उनके साथ गया है। मेरा सवाल है कि जब रमीज गया है तो क्या अदालत से आपने अनुमति ली है? जेडीयू नेता ने बड़ी मांग करते हुए कहा कि अगर लिया है तो उसकी कॉपी सोशल मीडिया पर शेयर करिए।

रमीज पर 11 मामले हैं दर्ज

बता दें कि मीडिया से बात करते हुए नीरज कुमार ने कहा कि हमने जानकारी ली है कि रमीज हिस्ट्रीशीटर है। उस पर 11 मामले दर्ज हैं। कहा जाता है कि संगत से गुण होत हैं संगत से गुण जात। तेजस्वी यादव के शीतकालीन सत्र से गायब रहने पर बीजेपी और लोजपा (रामविलास) के नेता भी सवाल उठा चुके हैं।

Next Story