Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

तेजस्वी यादव ने फेसबुक के माध्यम से जनता को किया संबोधित! कहा- नई सरकार हर घर की सरकार होगी

Aryan
3 Nov 2025 11:09 AM IST
तेजस्वी यादव ने फेसबुक के माध्यम से जनता को किया संबोधित! कहा- नई सरकार हर घर की सरकार होगी
x
तेजस्वी यादव ने कहा कि मैं बिहार की जनता से वादा करता हूं कि यदि हमारी सरकार बनेगी, तो हर परिवार में एक को सरकारी नौकरी दी जाएगी

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव शुरू होने में महज तीन दिन बचें हैं। इसे लेकर राज्य का सियासी पारा बढ़ रहा है। सभी राजनीतिक दल लुभाने के लिए प्रचार-प्रसार में जुटे हैं। इसी बीच राजद के नेता तेजस्वी यादव ने फेसबुक लाइव के जरिए जनता को संबोधित किया और उनसे वादा किया। उन्होंने कहा कि अगर उनकी सरकार बनी, तो हर घर के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी।

तेजस्वी यादव ने कहा

तेजस्वी यादव ने कहा कि मैं बिहार की जनता से वादा करता हूं कि यदि हमारी सरकार बनेगी, तो हर परिवार में एक को सरकारी नौकरी दी जाएगी, जिसके पास अभी तक कोई नौकरी नहीं है। यह तेजस्वी का संकल्प है और इसे मैं हर हाल में पूरा करूंगा। उन्होंने कहा कि आज बिहार की सत्ता कुछ लोगों के हाथों में सिमटकर रह गई है। तीन-चार लोग मिलकर सरकार चला रहे हैं, लेकिन अब सभी परिवार एक साथ होकर सरकार चलाएगा।

जो बुजुर्ग सत्ता में बैठे हैं, वे युवाओं को नौकरी नहीं देते

तेजस्वी यादव ने जनता से अनुरोध करते हुए कहा कि अबकी बार सभी परिवार बिहार सरकार की तख्ती अपने घर में लगाने की तैयारी कर ले, क्योंकि नई सरकार हर घर की सरकार होगी। ऐसा बिहार पहले आपने कभी नहीं देखा होगा। तेजस्वी ने यह भी कहा कि जो बुजुर्ग सत्ता में बैठे हैं, वे युवाओं को नौकरी नहीं दे सकते। बिहार को आगे बढ़ाने के लिए युवा नेतृत्व की जरूरत है।

बिहार का युवा चाहता है रोजगार, मकान और सम्मान

तेजस्वी ने युवाओं से सीधी अपील करते हुए कहा कि अब डराने और धमकाने वाली सरकार को हटाना है। बिहार का युवा रोजगार, मकान और सम्मान चाहता है। हम ऐसी सरकार लाएंगे जो कि गरीबों के लिए घर बनाएगी, युवाओं को नौकरी देगी इसके साथ ही भ्रष्टाचार मिटाएगी।

गौरतलब है कि तेजस्वी ने कहा एनडीए को 20 साल मिले, लेकिन वे बिहार को आगे नहीं बढ़ा पाए। मैं बिहार की जनता से सिर्फ 20 महीने मांगता हूं। जो उन्होंने 20 साल में नहीं किया, हम उसे 20 महीने में कर दिखाएंगे।


Next Story