
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- तेजस्वी यादव ने नीतीश...
तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार से पूछे 10 तीखे सवाल, तो जदयू ने किया पलटवार, TEJASHWI का व्यंग्यात्मक फुल फॉर्म देकर, जानें क्या-क्या...

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा होने से पहले ही सियासी राजनीति गरमा गई है। अभी जदयू और राजद के बीच जुबानी जंग का सिलसिला जारी है। इसी मामले में पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर नीतीश कुमार एवं भाजपा की सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने बीते 20 सालों के लिए बिहार की बर्बादी का समय बताया और सरकार से 10 तीखे सवाल पूछे हैं। दूसरी ओर, जेडीयू के वरिष्ठ प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी के नाम ‘T.E.J.A.S.H.W.I’ को डिकोड करते हुए तीखा प्रहार किया है। बिहार में चुनाव से पहले बयानबाजियों के पलटवार ने बिहार की राजनीति को बेहद दिलचस्प बना दिया है।
तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार से किए 10 सवाल
तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि किस तरह बिहार गरीबी, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और महिलाओं की असुरक्षा जैसे हालात से जूझ रहा है। तेजस्वी यादव ने पिछले दो दशकों को बिहार की दो पीढ़ियों के लिए बर्बादी का काल बताया है। उन्होंने कहा कि जब भाजपा-जदयू वोट मांगने आएं तो उनसे ये सवाल जरूर पूछिएगा। इसके साथ उन्होंने बिहार की बदहाली को लेकर 10 तीखे सवाल पूछे हैं। तेजस्वी ने कहा कि इन सवालों का जवाब भाजपा और नीतीश कुमार के पास है ही नहीं।
तेजस्वी यादव के ये 10 सवाल
1.बिहार सबसे गरीब राज्य क्यों है?
2.महिलाएं असुरक्षित क्यों हैं?
3.स्वास्थ्य व्यवस्था खराब क्यों है?
4.अपराध इतना क्यों है?
5. भ्रष्टाचार इतना क्यों है?
6.बेरोजगारी चरम पर क्यों है?
7. पलायन की मजबूरी क्यों है?
8.स्कूल भवन का निर्माण क्यों नहीं हो रहा?
9.बिहार में उद्योग क्यों नहीं आते?
10.शिक्षा व्यवस्था इतनी जर्जर क्यों है?
जदयू वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता नीरज कुमार ने किया करारा पलटवार
तेजस्वी यादव के इन सवालों को लेकर सियासत गर्म हो गई है। आनन- फानन में ही जेडीयू के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव के आरोपों पर पलटवार करते हुए सोशल मीडिया पर उनके नाम TEJASHWI का व्यंग्यात्मक फुल फॉर्म साझा कर दिया है। जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने तंज भरे अंदाज में तेजस्वी पर पलटवार किया है TEJASHWI को डिकोड करते हुए Troublemaker (उपद्रवी), Escapist (पलायनवादी), Jealous (ईर्ष्यालु), Arrogant (अभिमानी), Selfish (स्वार्थी), Hypocrite (पाखंडी), Wasteful (फिजूलखर्ची), Incompetent (अयोग्य), और Total Egotstic (पूर्ण अहंकारी) कहा है। नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी का काम सिर्फ आलोचना करना है। लेकिन उनके पास बिहार के विकास के लिए कोई ठोस रणनीति नहीं है।