
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- तेजस्वी यादव बने...
तेजस्वी यादव बने आरजेडी के नए BOSS! लालू परिवार के संग ये भी रहे मौजूद...

पटना। आज यानी रविवार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई। बता दें कि यह अहम बैठक पटना के मौर्या होटल में आयोजित की गई है। जिसमें तेजस्वी यादव को कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है। राजद के लिए आज का दिन बेहद खास है। तेजस्वी यादव को आज महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है। इस मौके पर राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, मीसा भारती के साथ संजय यादव भी मौजूद थे।
लालू यादव के सामने हुआ फैसला
इस बैठक की अध्यक्षता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने किया। दरअसल खराब स्वास्थ्यऔर भविष्य की राजनीतिक चुनौतियों को देखते हुए लालू यादव अपनी विरासत को औपचारिक रूप से तेजस्वी के हाथों में सौंपने जा रहे हैं। इस वजह से बैठक में लालू प्रसाद यादव के अलावा देशभर से आए करीब 200 डेलिगेट्स और कार्यकारिणी के सदस्य शिरकत कर रहे हैं।
गौरतलब है कि तेजस्वी यादव बिहार में विपक्ष का चेहरा बनकर उभरे हैं, लेकिन कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद उनके पास संगठन के अखिल भारतीय स्तर पर फैसले लेने की आधिकारिक शक्ति मिल जाएगी।




