
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- तेजस्वी यादव ने खुद को...
तेजस्वी यादव ने खुद को सीएम पद का उम्मीदवार किया घोषित! अखिलेश ने दिया साथ, जानें क्या कहा

पटना। बिहार में महागठबंधन की ओर से वोटर अधिकार यात्रा निकाली जा रही है। वहीं इस यात्रा का नेतृत्व राहुल गांधी और तेजस्वी यादव कर रहे हैं। हालांकि वोटर अधिकार यात्रा में राहुल और तेजस्वी का साथ देने के लिए गठबंधन के कई बड़े नेता शामिल हो चुके हैं। इस बीच आज इस यात्रा में यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी आज शामिल हुए।
ये सरकार नकलची सरकार है
बता दें कि यात्रा के दौरान ही तेजस्वी यादव ने राहुल गांधी के सामने खुद की सीएम उम्मीदवार घोषित कर दिया है। उन्होंने कहा कि ये सरकार नकलची सरकार है, तेजस्वी आगे है सरकार पीछे है। आप ही बताओ आपको डुप्लीकेट सीएम चाहिए या ओरिजिनल सीएम चाहिए? तेजस्वी यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम सबको साथ लेकर चलेंगे, वो किसी भी वर्ग के हो छोड़ेंगे नहीं।
अबकी बार बीजेपी बिहार से बाहर जाने वाली है
दरअसल जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि बिहार के चुनाव पर देश की निगाहे हैं। बीजेपी और सहयोगी दलों को बाहर करना है। ये जोश बीजेपी की हार लिखेगा। हमने मिलकर अवध में हराया था इस बार मगध में आपकी जिम्मेदारी है। अखिलेश ने कहा कि संविधान बचेगा तो हमारा लोकतंत्र बचेगा। उन्होंने कहा कि अबकी बार बीजेपी बिहार से बाहर जाने वाली है।
बीजेपी का SIR का फैसला सरफिरा है
बता दें कि अखिलेश ने आगे कहा कि बीजेपी इस्तेमाल पार्टी है, लोगों का इस्तेमाल करती है और बर्बाद करने का काम करती है। चुनाव आयोग बीजेपी से मिलकर काम करता है। चुनाव आयोग अब जुगाड़ आयोग है। बीजेपी का SIR का फैसला सरफिरा है। पलायन करने वालों को तेजस्वी ने नौकरी दी है। इस बार बीजेपी का पलायन होने जा रहा है।
तीन तिगाड़े को रोकने का काम इंडिया गठबंधन करेगा
हालांकि अखिलेश ने आगे कहा कि हम तेजस्वी का पूरा सहयोग करेंगे। किसान बर्बाद हो गया है। जो हमे डरा रहे हैं वो ट्रंप से डर रहे हैं। अमेरिका ने बीजेपी के मुंह पर भी टैरिफ लगाने का काम किया है। अखिलेश यादव ने कहा कि तीन तिगाड़े को रोकने का काम इंडिया गठबंधन करेगा। पहले एक बार बिहार के लोग जानते होंगे बीजेपी का रथ बिहार ने रोका था।