Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

तेजस्वी यादव ने की 'विशेष' प्रेस कॉन्फ्रेंस, बिहार के हर घर में 20 महीने के अंदर सरकारी नौकरी देने का किया वादा, जानें वादों की फेहरिस्त

Shilpi Narayan
9 Oct 2025 1:24 PM IST
तेजस्वी यादव ने की विशेष प्रेस कॉन्फ्रेंस, बिहार के हर घर में 20 महीने के अंदर सरकारी नौकरी देने का किया वादा, जानें वादों की फेहरिस्त
x

पटना। राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बिहार चुनाव 2025 के संदर्भ में बड़ा ऐलान किया है। पटना में एक प्रेस वार्ता के दौरान तेजस्वी ने कहा कि आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस विशेष है ,चुनाव का शंखनाद हो चुका है। तेजस्वी ने कहा कि आज यह लोग बेरोजगारी भत्ता देने की बात कर रहे हैं नौकरी देने की बात नहीं कर रहे। अब बिहार में बदलाव होगा ,नवजागरण होगा। बिहार के हर परिवार को सरकारी नौकरी देंगे। मेरा कर्म बिहार है और मेरा धर्म बिहारी है।

बिहार के हर परिवार को सरकारी नौकरी देंगे

उन्होंने कहा कि बिहार में जितने भी ऐसे परिवार हैं जिनके घर में सरकारी नौकरी नहीं है वहां हम सरकार में आने के बाद बीस दिनों के अंदर अधिनियम लाएंगे और बिहार के हर परिवार को सरकारी नौकरी देंगे। उन्होंने कहा कि अब हमसे पूछा जाएगा कि हम यह कैसे करेंगे। तो हम बता दें कि हम इसे साइंटफिक तरीके से करेंगे और हमारे पर सभी चीजों का आंकड़ा है। उन्होंने कहा कि हम कोई जुमलेबाजी नहीं कर रहे हैं। एक कसक है हमारे मन में। हमने पांच लाख नौकरी दी सत्रह महीने की सरकार में पर इससे संतुष्टि नहीं मिली। सामाजिक न्याय के साथ आर्थिक न्याय करेंगे। तेजस्वी जो कह रहा है वो करेगा। ये फिजिबल है। तेजस्वी की दिखायी राह का इन्होंने नकल किया।

17 महीने में हमने जो काम किया था उसमें 5 लाख नौकरियां दी थी

उन्होंने आरोप लगाया कि जितनी घोषणाएं मैं कर रहा हूं वही नकल यह सरकार कर रही है। आज हम आपके बीच क्रांतिकारी घोषणा करने जा रहे हैं। यह हमारी पहली घोषणा है अंतिम नहीं है ,इसके बाद हम अपना विजन आपके सामने रखेंगे। राजद नेता ने कहा कि 17 महीने में हमने जो काम किया था उसमें 5 लाख नौकरियां दी थी। आज यह लोग बेरोजगारी भत्ता देने की बात कर रहे हैं नौकरी देने की बात नहीं कर रहे।

Next Story