Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

तेजस्वी यादव ने शुरू किया बिहार चुनाव प्रचार, पहले दिन की छह चुनावी सभाएं

DeskNoida
24 Oct 2025 11:40 PM IST
तेजस्वी यादव ने शुरू किया बिहार चुनाव प्रचार, पहले दिन की छह चुनावी सभाएं
x
सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के सलखुआ में आयोजित चुनावी सभा में तेजस्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 20 साल में भी बिहार से पलायन रोकने में असफल रहे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार अपराध और भ्रष्टाचार से मुक्त बिहार बनाएगी।

राजद नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री चेहरा तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार की शुरुआत जोरदार तरीके से की। पहले ही दिन तेजस्वी ने हेलिकॉप्टर से छह चुनावी सभाओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि “हमारी सरकार आने पर नया बिहार बनाएंगे। मेरी उम्र भले कच्ची है, लेकिन जुबान पक्की है।”

सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के सलखुआ में आयोजित चुनावी सभा में तेजस्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 20 साल में भी बिहार से पलायन रोकने में असफल रहे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार अपराध और भ्रष्टाचार से मुक्त बिहार बनाएगी।

तेजस्वी ने भाजपा पर भी तीखा हमला किया और कहा कि “हमारे चाचा नीतीश कुमार को भाजपा ने हाइजैक कर लिया है और उनके साथ नाइंसाफी हो रही है।” उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर भी कटाक्ष किया और कहा कि मोदी जी बिहार आते हैं तो द्वेषभाव वाला नफ़रती चश्मा लगाकर आते हैं और अपने रिकॉर्ड को तोड़ने की कोशिश करते हैं।

उन्होंने एनडीए के पिछले 20 वर्षों के शासन की आलोचना करते हुए कहा कि इस दौरान सत्ता संरक्षण में बिहार में 70,000 निर्दोष लोगों की निर्मम हत्याएं हुई हैं, जिसकी पुष्टि केंद्र सरकार की NCRB के आंकड़े करते हैं। तेजस्वी ने कहा कि केंद्र की सरकार दो गुजराती पार्टियों के साथ मिलकर बिहार को बदनाम करने और ग़ुलाम बनाने की साज़िश कर रही है।

पटना में मीडिया से बातचीत में तेजस्वी ने कहा, “मैं टूटे-फूटे और झूठे वादे नहीं करता। मैं जुबान का पक्का और करनी का धनी हूं। जो कहा है वो करूंगा और जो करूंगा वो कहूंगा। जिन परिवारों में सरकारी नौकरी नहीं है, उनके एक-एक सदस्य को नौकरी मिलेगी। मेरी सरकार कमाई, दवाई, पढ़ाई, सुनवाई और कार्रवाई वाली होगी।”

तेजस्वी यादव ने कहा कि उनकी सरकार बनने पर बिहार के लोग भी मुख्यमंत्री की तरह फैसलों में शामिल होंगे और राज्य का विकास सुनिश्चित होगा।

Next Story