Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

तेस्जवी यादव ने फिर दोहराई चुनाव बहिष्कार की बात! मुजफ्फरपुर की मेयर पर दो वोटर आईडी रखने का किया दावा

Shilpi Narayan
13 Aug 2025 11:28 AM IST
तेस्जवी यादव ने फिर दोहराई चुनाव बहिष्कार की बात! मुजफ्फरपुर की मेयर पर दो वोटर आईडी रखने का किया दावा
x
तेजस्वी ने कहा कि अगर सब कुछ फिक्स ही हो जाएगा फिर बहिष्कार पर भी सोचा जा सकता है। मैंने पहले भी कहा था आज भी कह रहा हूं क्या करेंगे।

पटना। बिहार चुनाव से पहले SIR को लेकर विपक्ष लगातार हमला कर रहा है। इस बीच तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत में चुनाव आयोग और बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि SIR का मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग बीजेपी के इशारे पर "वोट की डकैती" कर रहा है। वहीं तेजस्वी ने कहा कि जब खुलासा होने लगा है तो बीजेपी की बोलती बंद है।

चुनाव आयोग ने इस मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की

दरअसल, तेजस्वी ने मुजफ्फरपुर की मेयर निर्मला देवी पर भी गंभीर आरोप लगाए और दावा किया कि उनके और उनके देवर के पास दो वोटर आईडी कार्ड है। आज तक चुनाव आयोग ने इस मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की। SIR प्रक्रिया में जो खामियां हैं, हम उन्हें उजागर करते रहेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि पहले बीजेपी ईडी और सीबीआई जैसी एजेंसियों का इस्तेमाल करती थी, लेकिन अब चुनाव आयोग को हथियार बना लिया गया है। 2020 के चुनाव का जिक्र करते हुए तेजस्वी ने कहा कि हम 12 हजार वोट से हारे थे, 10 सीटें हमें हरवा दी गई थीं।

दोहरी नीति चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल खड़े करते हैं

हालांकि तेजस्वी ने इस दौरान एक और खुलासा करते हुए कहा कि मुजफ्फरपुर की मेयर निर्मला देवी, जो बीजेपी नेता हैं और संभावित रूप से विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार भी होंगी, उनके पास एक ही विधानसभा क्षेत्र में दो EPIC आईडी हैं। वहीं उन्होंने आगे आरोप लगाते हुए कहा कि निर्मला देवी के देवर के पास भी दो EPIC आईडी हैं। तेजस्वी का कहना है कि कई वोटरों को यह लोग "अनट्रेसेबल" या "मृतक" घोषित कर देते हैं। तेजस्वी ने कहा कि यह दोहरी नीति चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल खड़े करते हैं और हम इस मुद्दे को उठाते रहेंगे। लेकिन जिन बीजेपी नेताओं के पास दो-दो वोटर आईडी हैं और जो संभवतः चुनाव लड़ेंगे। उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती है।

अगर सब कुछ फिक्स ही हो जाएगा फिर बहिष्कार पर भी सोचा जा सकता है

तेजस्वी यादव ने आज एक बार फिर चुनाव बहिष्कार की बात दोहराई। अगर सब कुछ फिक्स ही हो जाएगा फिर बहिष्कार पर भी सोचा जा सकता है। मैंने पहले भी कहा था आज भी कह रहा हूं क्या करेंगे। ऐसे चुनाव लड़ने से क्या फायदा। 17 अगस्त से वोटर अधिकार यात्रा पर राहुल गांधी के साथ निकल रहे हैं। सभी जगह जाकर देखेंगे क्या हाल है।

Next Story