Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Tejashwi Yadav: वाह मोदी जी वाह! 'भाजपाई गुंडों ने सरेआम...', तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर कसा तंज, मीडिया को भी नहीं छोड़ा

Anjali Tyagi
5 Sept 2025 11:32 AM IST
Tejashwi Yadav: वाह मोदी जी वाह! भाजपाई गुंडों ने सरेआम..., तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर कसा तंज, मीडिया को भी नहीं छोड़ा
x
तेजस्वी मे कहा कि भाजपाई गुंडों ने सरेआम महिलाओं को पीटा, शिक्षिकाओं को पीटा, गर्भवती महिलाओं को रोका, बुजुर्गों को धक्का दिया, छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार किया

पटना। पीएम मोदी की मां के अपमान मामले को लेकर गुरुवार को बिहार बंद था। जिसके बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने एक्स पर पोस्ट कर बीजेपी और मीडिया दोनों पर हमला बोला है। साथ ही पीएम मोदी के ऊपर भी तंज कस दिया।

तेजस्वी ने पीएम मोदी पर बोला हमला

नेता प्रतिपक्ष ने हमला करते हुए लिखा, "वाह मोदी जी वाह! काश! रैली की तरह बिहार बंद के लिए भी भाड़े पर लोग बुला लेते। जैसे रैली में पुलिस और प्रशासन पर दबाव देते है ऐसे ही बंद के लिए पुलिस को ही बोल देते वो ही ट्रैफिक रुकवा देते। विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी ने कल बिहार में दुनिया भर की गुंडागर्दी की।" आगे उन्होंने लिखा, "भाजपाई गुंडों ने सरेआम महिलाओं को पीटा, शिक्षिकाओं को पीटा, गर्भवती महिलाओं को रोका, बुजुर्गों को धक्का दिया, छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार किया, बच्चों को स्कूल जाने से रोका, एम्बुलेंस को रोका, शहीद के परिजनों को पीटा लेकिन फिर भी ये नकारे लोग पंचायत तो छोड़िए एक वार्ड तक बंद नहीं करा पाए! धिक्कार है!"

मीडिया पर भी बोला हमला

वहीं तेजस्वी यादव मीडिया पर भी हनला बोलते हुए कहा कि बीजेपी की गुंडई पर गोदी मीडिया को सांप सूंघ गया। बेचारों ने इस पर कोई डिबेट नहीं की। विपक्ष के बंद में कोई छींक भी देता तो इनके स्टूडियो में जातिवादी तूफान आ जाता, इनकी पत्रकारिता पर मोर नाचता, लेकिन बेचारे बीजेपी की विफलता से सदमें में है। गुजरात के रहने वाले मोदी जी ने वोट की खेती के लिए बिहार बंद में आम बिहारियों को परेशान करने का मस्ती भरा निर्णय ले लिया। शायद अभी उन्हें बढ़िया स्क्रिप्ट के साथ और अधिक टेसू बहाने होंगे।"

Next Story