
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- तेजस्वी यादव के यूरोप...
तेजस्वी यादव के यूरोप जाने पर सियासी बवाल! मांझी ने कहा-चुनाव में मिली हार के बाद लज्जित होकर विधानसभा से बना ली दूरी

पटना। बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव विदेश के दौरे पर हैं। अब तेजस्वी यादव के इसी दौरे को लेकर राज्य का सियासी पारा हाई हो गया है। अब तेजस्वी यादव पर उनके विरोधी खुलकर हमला बोल रहे हैं। साथ ही तेजस्वी यादव पर सवाल दाग रहे हैं। इन सब के बीच केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि बिहार विधानसभा नेता प्रतिपक्ष गैरजिम्मेदार आदमी हैं। उन्हें विधानसभा सत्र का महत्व उन्हें समझना चाहिए था।
तेजस्वी पत्नी और बच्चों के साथ गए हैं यूरोप में छुट्टी मनाने
वहीं केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि बिहार चुनाव में हार से लज्जित होने के कारण वे विधानसभा से कुछ दिन के लिए दूर हुए हैं। तेजस्वी यादव पर हमला बोलने वालों में सिर्फ जीतनराम मांझी ही नहीं है, बल्कि उनके जनता दल युनाइटेड और भाजपा के नेता भी खुलकर तेजस्वी यादव पर निशाना साध रहे हैं। वहीं इस मामले पर अभी तक आरजेडी की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया है। बता दें कि मिली जानकारी के अनुसार तेजस्वी यादव अपनी पत्नी और बच्चों के साथ यूरोप में छुट्टी मनाने गए हैं। बताया जा रहा है कि तेजस्वी यादव लंबी छुट्टी पर गए हैं।
लज्जित होकर विधानसभा से दूरी बना ली
इस छुट्टी के दौरान तेजस्वी यादव क्रिसमस और नया साल मना कर रही लौटेंगे। तेजस्वी यादव के विरोधी लगातार हमला बोलते हुए कह रहे हैं कि वो बिहार चुनाव में मिली हार के बाद लज्जित होकर विधानसभा से दूरी बना ली है। फिलहाल तेजस्वी यादव के विदेश दौरे को लेकर राज्य का सियासी पारा हाई हो गया है। क्योंकि इस बार बिहार की विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की मौजूदगी नहीं है।




