
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- भारत-पाकिस्तान क्रिकेट...
भारत-पाकिस्तान क्रिकेट में फिर तनातनी! आकाश चोपड़ा का PM शहबाज शरीफ को करारा जवाब, बोले- 20 रन की जीत पर इतना जश्न? शर्म है कुछ...

नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत होने जा रही है। ऐसे में वर्ल्ड कप से ठीक पहले भारत-पाकिस्तान क्रिकेट की तनातनी एक बार फिर सोशल मीडिया पर सामने आ रही है। दरअसल इस बार विवाद की वजह बने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, जिनकी एक पोस्ट पर भारत के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने तीखा हमला बोला है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को उस समय करारा जवाब दिया जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक द्विपक्षीय टी20 मैच में पाकिस्तान की जीत को शानदार करार दिया।
मैच में पाक की हुई थी जीत
2026 टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम पाकिस्तान के दौरे पर है। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 मैच में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 22 रनों से हराया।
शहबाज शरीफ का पोस्ट
पाकिस्तान ने लाहौर में खेले गए पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराया। इस जीत के बाद प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट कर टीम के साथ-साथ पीसीबी नेतृत्व की भी जमकर तारीफ की। प्रधानमंत्री ने लिखा, 'पहले टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के लिए टीम पाकिस्तान को बधाई। मैं पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी और उनकी टीम के अथक प्रयासों की भी सराहना करता हूं। यह पूरे देश के लिए गर्व का पल है।'
आकाश चोपड़ा का पलटवार
आकाश चोपड़ा ने इस जश्न पर तंज कसते हुए लिखा पूरे सम्मान के साथ, यह ऑस्ट्रेलिया की 'बी टीम' के खिलाफ एक द्विपक्षीय टी20 मैच है, जिसमें उनके कई मुख्य खिलाड़ी नहीं खेल रहे हैं। और 170 रन के खेल में 20 रन की जीत को संभवतः 'शानदार' नहीं कहा जा सकता।




