Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Terrorist attack: पहलगाम के बाद कुपवाड़ा में आतंकी हमला, एक स्थानीय निवासी की मौत

Varta24Bureau
27 April 2025 11:31 AM IST
Terrorist attack: पहलगाम के बाद कुपवाड़ा में आतंकी हमला, एक स्थानीय निवासी की मौत
x
कुपवाड़ा के कंडी खास निवासी गुल रसूल माग्रे पर आतंकियों ने की गोलीबारी

जम्मू। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद एक बार फिर आज रविवार को आतंकियों ने कुपवाड़ा के कंडी खास में हमला किया है। इस हमले में आतंकियों ने स्थानीय निवासी को निशाना बनाते हुए गोलीबारी की, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई।

कंडी खास में स्थानीय निवासी पर गोलीबारी

जानकारी के मुताबिक कुपवाड़ा के कंडी खास निवासी गुल रसूल माग्रे पर रविवार को आतंकियों ने गोलीबारी की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। डॉक्टर ने बताया कि उनके पेट में गोली लगी थी।

आतंकी ठिकानों पर हुई छापेमारी

कुपवाड़ा में यह हमला ऐसे समय में हुआ जब पहलगाम हमले के बाद से पूरी कश्मीर घाटी में आतंकी ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। इस दौरान 63 आतंकी ठिकानों पर छापे मारे गए, जिसमें 1500 से ज्यादा संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। इनमें लगभग 175 संदिग्ध अकेले अनंतनाग से ही पकड़े गए हैं। साथ ही सुरक्षा एजेंसियों ने श्रीनगर समेत कई अन्य जगहों पर भी आतंकियों और उनके समर्थकों के ठिकानों पर छापे मारकर संदिग्धों को हिरासत में लिया है।

वहीं जम्मू कश्मीर में सक्रिय 14 स्थानीय आतंकियों की सूची भी जारी की गई है। इसमें शामिल आतंकी पाकिस्तानी दहशतगर्दों को आवश्यक चीजें और जमीनी सहायता के अलावा सुरक्षित पनाह भी मुहैया कराते हैं। इनमें 3 हिजबुल मुजाहिदीन, 8 लश्कर और 3 जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हुए हैं।

Next Story