Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

आतंकियों ने धर्म पूछकर मारा, हमने कर्म देखकर मारा, यही है हमारा भारतीय धर्म...राजनाथ सिंह ने आतंकियों को लगाई लताड़

Varta24 Desk
15 May 2025 12:41 PM IST
आतंकियों ने धर्म पूछकर मारा, हमने कर्म देखकर मारा, यही है हमारा भारतीय धर्म...राजनाथ सिंह ने आतंकियों को लगाई लताड़
x
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने श्रीनगर में दो टूक मे दिया विजय संदेश

श्रीनगर। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं। इस दौरान वे श्रीनगर एयरबेस पहुंच चुके हैं। उनके साथ एलजी मनोज सिन्हा और आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी मौजूद हैं। रक्षा मंत्री घाटी में सेना की कमान संभालने वाली चिनार कॉर्प्स के मुख्यालय पहुंचे हैं। सेना के कमांडर उन्हें मौजूदा सुरक्षा स्थिति के बारे में अवगत कराया। इस दौरान रक्षा मंत्री ने जम्मू-कश्मीर में गिराए गए पाकिस्तानी गोले का निरीक्षण किया।

पाकिस्तानी चौकियों और बंकरों को नष्ट किया

बता दें कि इस दौरान उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले के बाद जिस तरह से जम्मू-कश्मीर के लोगों ने पाकिस्तान और आतंकवादियों के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया। मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों को भी सलाम करता हूं। मैं यहां उस ऊर्जा को महसूस करने आया हूं जिसने दुश्मनों को नेस्तनाबूद कर दिया। जिस तरह से आपने सीमा पार पाकिस्तानी चौकियों और बंकरों को नष्ट किया, मुझे लगता है कि दुश्मन इसे कभी नहीं भूल पाएंगे।

मैं घायल सैनिकों की वीरता को भी सलाम करता हूं

रक्षा मंत्री ने आगे कहा कि सबसे पहले मैं आतंकवाद और आतंकवादियों से लड़ते हुए वीर जवानों के सर्वोच्च बलिदान को नमन करना चाहता हूं। मैं उनकी स्मृति को नमन करता हूं। मैं पहलगाम में मारे गए निर्दोष नागरिकों को भी श्रद्धांजलि देता हूं। मैं घायल सैनिकों की वीरता को भी सलाम करता हूं और ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वे जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं। वहीं रक्षा मंत्री ने इस दौरान कहा कि उन्होंने धर्म देखा और हमने कर्म देखकर आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की है। यही हम भारतीयों का धर्म है।

आपके बीच आकर मुझे गर्व महसूस हो रहा है

ऐसी विपरीत परिस्थितियों में भी आपके बीच आकर मुझे गर्व महसूस हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान आप सभी ने जो कुछ भी किया, उस पर पूरे देश को गर्व है। आपका रक्षा मंत्री होने से पहले मैं एक भारतीय नागरिक हूं। रक्षा मंत्री होने के अलावा, मैं एक भारतीय नागरिक के तौर पर आपका आभार व्यक्त करने के लिए यहां आया हूं।

Next Story