Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Tesla India Entry: भारत में हुई Tesla की एंट्री! जानें कब खुलेगा इन शहरों में पहला शोरूम, चौंकाने वाली कीमतें

Anjali Tyagi
14 July 2025 2:10 PM IST
Tesla India Entry: भारत में हुई Tesla की एंट्री! जानें कब खुलेगा इन शहरों में पहला शोरूम, चौंकाने वाली कीमतें
x
लॉन्च से पहले पांच Tesla Model Y कारें मुंबई पहुंच चुकी हैं।

नई दिल्ली। दुनियाभर में धूम मचाने के बाद अब भारत में टेस्ला एंट्री के लिए तैयार है। बता दें कि एलन मस्क की दो बड़ी कंपनियां, Tesla और Starlink अब भारत में दस्तक देगी। इससे भारत में अत्याधुनिक इलेक्ट्रिक वाहन तकनीक और सबसे तेज सैटेलाइट इंटरनेट सेवा का आगमन होना तय हो गया है। एलन मस्क की टेस्ला कार कंपनी मुंबई में पहला शोरूम खोलेगी। दिल्ली में दूसरा शोरूम इस महीने के अंत तक खोलेगी।

भारत में कब होगा लॉन्च

जानकारी के मुताबिक कंपनी का पहला शोरूम मंगलवार 15 जुलाई को मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में यानी 'एक्सपीरियंस सेंटर' खुलने जा रहा है। लॉन्च से पहले पांच Tesla Model Y कारें मुंबई पहुंच चुकी हैं। Tesla ने भारत में अपनी एंट्री नए 'X' हैंडल के साथ की है।

दिल्ली में खुलेगा दूसरा शोरूम

बता दें कि दिल्ली के एरोसिटी में Tesla का दूसरा शोरूम इस महीने के अंत तक खुल सकता है। जिसके चलते अगर आप Tesla कार बुक करना चाहते हैं तो अगस्त या सितंबर तक इंतजार करना होगा।

कितनी होगी कीमत

Tesla कार की कीमत सुनकर आपके होश उड़ सकते हैं। टेस्ला की कारों की कीमत 65 लाख से 70 लाख रुपये तक रहेगी, जो अमेरिका में इन कारों की कीमत से दोगुनी है। इसकी वजह है कि Tesla की कारें अभी तक भारत में सीधे आयात की जा रही हैं, इसलिए 70% आयात शुल्क चुकाना पड़ रहा है। अन्य टैक्स और रजिस्ट्रेशन फीस भी लागू हैं। यह आयात शुल्क पहले 110% था, जिसे सरकार ने Tesla के लिए 70% तक घटा दिया।

भारत में कार निर्माण का अभी कोई इरादा नहीं

अभी Tesla भारत में अपने इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण करने को लेकर सक्रिय नजर नहीं आ रही है। जबकि केंद्र सरकार चाहती है कि कंपनी यहां उत्पादन शुरू करे ताकि कीमतें कम हों और भारत में रोजगार के मौके बढ़ें। फिलहाल Tesla कारें इम्पोर्ट करेगी क्योंकि भारत आने वाले वर्षों में सबसे बड़ा EV निर्माता बनने की दिशा में है और Tesla शुरुआत से ही इस बाजार में कदम रखना चाहता है।

Next Story