Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

भारत में खुला टेस्ला का पहला शोरूम, अमेरिका से दोगुनी कीमत, सीएम फडणवीस ने उद्घाटन करते हुए कहा- Tesla Welcome To India

Anjali Tyagi
15 July 2025 1:13 PM IST
भारत में खुला टेस्ला का पहला शोरूम, अमेरिका से दोगुनी कीमत, सीएम फडणवीस ने उद्घाटन करते हुए कहा- Tesla Welcome To India
x
कंपनी ने $1 मिलियन (लगभग 8.3 करोड़ रुपये) की एक्सेसरीज, सुपरचार्जर और इक्विपमेंट भी चीन और अमेरिका से इंपोर्ट किए हैं।

मुंबई। दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी इलॉन मस्क की कंपनी टेस्ला का पहला शोरूम आज मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में खुल गया है। जिसके बाद टेस्ला ने आखिरकार भारत में ऑफिशियली कदम रख दिया है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने टेस्ला के शोरूम का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने देश में टेस्ला का स्वागत करते हुए कहा कि 'टेस्ला, वेलकम टू इंडिया'।

कितनी होगी कारों की कीमत

भारत में टेस्ला की शुरुआत Model Y SUV से हो रही है. इसके Model Y Rear-Wheel Drive की कीमत करीब 60 लाख रुपये है। (लगभग $69,765) वहीं दूसरे वेरिएंट Long Range Rear-Wheel Drive की कीमत 68 लाख रुपये हैं।

कहां से इंपोर्ट की गई कारें?

ये कारें Tesla की शंघाई स्थित Gigafactory से भारत लाई जा रही हैं। कंपनी ने $1 मिलियन (लगभग 8.3 करोड़ रुपये) की एक्सेसरीज, सुपरचार्जर और इक्विपमेंट भी चीन और अमेरिका से इंपोर्ट किए हैं। इन सुपरचार्जर्स को मुंबई और आसपास के इलाकों में लगाया जाएगा ताकि शुरुआती कस्टमर्स को चार्जिंग में परेशानी न हो।

क्यों इतनी ज्यादा महंगी है Tesla की ये कार?

बता दें कि सभी के मन में इन कारों की कीमतें सुनने के बाद मन में यह सवाल उठ रहा है किअखिर कारों की कीमत इतनी ज्यादा क्यों है। उसपर हम आपको बता दें, कि इंडिया में दूसरे देश से आने वाली कार पूर्ण रूप से कंप्लीटली बिल्ट यूनिट (CBU) पर 70 प्रतिशत टैक्स जोड़ा जाता है। इसका मतलब एक कार पर 21 लाख से अधिक टैक्स देना पड़ता है। उसके अलावा कारों को चीन के शंघाई से मुंबई लाई गई है। ऐसे में ट्रांसपोर्ट और कस्टम पर भी एक्सपेंस बढ़ता है। वहीं, यह अमेरिका में 44,990 डॉलर यानी लगभग 38 लाख रुपए में मिल जाती

दिल्ली में भी खुल सकता है टेस्ला का शोरूम?

टेस्ला का पहला शोरूम मुंबई में खुला है, लेकिन आने वाला समय में देश की राजधानी दिल्ली में भी लाया जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी दिल्ली में भी जगह की तलाश कर रही है।

कैसे करें टेस्ला Model Y की ऑनलाइन बुकिंग?

- अगर आप टेस्ला की इलेक्ट्रिक SUV Model Y को खरीदना चाहते हैं, तो इसे ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। जिसके लिए आपको सबसे पहले टेस्ला की ऑफिशियल वेबसाइट Tesla India पर जाना होगा।

- वेबसाइट पर आपको अलग-अलग मॉडल्स दिखेंगे। यहां Model Y पर क्लिक करें और उसका वेरिएंट चुनें। जैसे Rear-Wheel Drive या Long Range में से कोई सेलेक्ट कर सकते हैं।

- अब आप अपनी कार का कलर, इंटीरियर डिजाइन, व्हील्स और सॉफ्टवेयर फीचर्स जैसे FSD (Full Self Driving) चुन सकते हैं।

- बुकिंग के लिए आपको एक तय अमाउंट ऑनलाइन भरना होता है। वो कंपनी के बुकिंग अमाउंट पर डिपेंड करता है। पेमेंट आप डेबिट/क्रेडिट कार्ड या UPI से कर सकते हैं।

- पेमेंट के बाद आपको एक बुकिंग कन्फर्मेशन मेल या SMS मिलेगा। इसमें आपकी बुकिंग ID और बाकी जरूरी डिटेल्स दी जाएगी।

- टेस्ला की टीम आपकी टेस्ट ड्राइव शेड्यूल करेगी। जैसे ही कार अवेलेबल होगी आपको डिलीवरी की तारीख की तारीख बता दी जाएगी।

टेस्ला से भारत का नया भविष्य

टेस्ला के लिए भारत का दरवाजा खोलने में सरकार की नई ईवी नीति ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। यह नीति कम आयात शुल्क और विभिन्न प्रोत्साहन प्रदान करती है, कंपनी को भारतीय बाजार की अनूठी चुनौतियों, जैसे चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी और इलेक्ट्रिक वाहनों की उच्च प्रारंभिक लागत, का सामना करना होगा। हालांकि, टेस्ला की ब्रांड प्रतिष्ठा, उसकी अत्याधुनिक तकनीक और वैश्विक सफलता को देखते हुए, यह उम्मीद की जा सकती है कि वह भारतीय उपभोक्ताओं का दिल जीतने में सफल रहेगी।

Next Story