Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Test Match: तीसरे टेस्ट मैच में ऋषभ पंत ने धोनी को छोड़ा पीछे! चोटिल होने के बाद भी पंत ने अपने नाम दर्ज किया यह रिकॉर्ड

Shilpi Narayan
12 July 2025 6:19 PM IST
Test Match: तीसरे टेस्ट मैच में ऋषभ पंत ने धोनी को छोड़ा पीछे! चोटिल होने के बाद भी पंत ने अपने नाम दर्ज किया यह रिकॉर्ड
x
धोनी ने 2014 में इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में 349 रन बनाए थे जबकि ऋषभ पंत ने तीसरे टेस्ट मैच में ही धोनी के इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।

नई दिल्ली। ऋषभ पंत ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ एक शानदार उपलब्धि अपने नाम की है। इस टेस्ट मैच में पंत विकेटकीपिंग करते समय चोटिल हो गए थे। वहीं पंत के चोटिल होने के बाद ध्रुव जुरेल को अहम जिम्मेदारी निभानी पड़ी। हालांकि टीम इंडिया के तीन विकेट के गिरने के बाद ऋषभ पंत बल्लेबाजी करने उतरे और उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया।

पहले टेस्ट मैच की दोनों पारी में ऋषभ पंत ने शतक बनाया

महेंद्र सिंह धोनी ने 2014 में इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में 349 रन बनाए थे जबकि ऋषभ पंत ने तीसरे टेस्ट मैच में ही धोनी के इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। यही नहीं साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया देशों में उन्होंने 350 से ज्यादा रन दूसरी बार बनाए है। इससे पहले उन्होंने 2018 में ऑस्ट्रेलिया में 350 रन जड़े थे। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच की दोनों पारी में ऋषभ पंत ने शतक बनाया था। उन्होंने पहली पारी में 134 रन बनाए थे जबकि दूसरी पारी में पंत ने 118 रन का योगदान दिया था।

टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ जीत दर्ज की थी

दूसरे टेस्ट मैच की बात की जाए तो उन्होंने पहली पारी में 25 रन बनाए थे जबकि दूसरी पारी में 65 रन की पारी देखी थी। जिसकी वजह से टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ जीत दर्ज की थी। तीसरे टेस्ट मैच के दौरान पंत ने धोनी को पीछे छोड़ दिया है। इससे पहले ऋषभ पंत ने 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ एक ही टेस्ट सीरीज में 349 रन बनाए थे।

पांच मुकाबले की टेस्ट सीरीज 1-1 बराबरी पर है

बता दें कि ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में अभी तक टीम इंडिया की ओर से 46 टेस्ट मैच में 44.71 के औसत से 3309 रन बनाए हैं। पंत ने 16 अर्धशतक और 8 शतक जड़े हैं। उनका इस फॉर्मेट में बेस्ट स्कोर 159 रन नॉटआउट है। जिस फॉर्म में भारतीय खिलाड़ी इस समय हैं, फैंस उनसे आने वाले मुकाबलों में भी बड़े स्कोर की उम्मीद करेंगे। फिलहाल इंग्लैंड और इंडिया के बीच पांच मुकाबले की टेस्ट सीरीज 1-1 बराबरी पर है।

Next Story