Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

'थामा' ने बॉक्स ऑफिस पर की तगड़ी कमाई, 'सन ऑफ सरदार 2' को छोड़ा पीछे, अगला टारगेट इस फिल्म पर...

Aryan
23 Oct 2025 6:55 PM IST
थामा ने बॉक्स ऑफिस पर की तगड़ी कमाई, सन ऑफ सरदार 2 को छोड़ा पीछे, अगला टारगेट इस फिल्म पर...
x
फिल्म ने पहले दिन ही 25.11 करोड़ रुपए की कमाई कर ली

मुंबई। आयुष्मान खुराना की हॉरर और कॉमेडी मिक्स फिल्म थामा बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। बता दें कि ये फिल्म 21 अक्टूबर को रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने पहले ही दिन से तगड़ी कमाई की। सबसे खाक बात यह है कि थामा को बड़े पर्दे पर आए केवल 3 दिन हुए हैं। लेकिन यह फिल्म 50 करोड़ क्लब में एंट्री लेने को तैयार है। इतना ही नहीं थामा ने अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 का रिकॉर्ड भी ब्रेक कर दिया है।


थामा की कमाई का ग्राफ

थामा के प्रोडक्शन हाउस मैडॉक फिल्म्स के अनुसार फिल्म ने पहले दिन ही 25.11 करोड़ रुपए की कमाई कर ली, जबकि दूसरे दिन भी आयुष्मान की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 19.23 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। जानकारी के मुताबिक, अब सैकनिल्क ने थामा के तीसरे दिन का शुरुआती बॉक्स ऑफिस कलेक्शन जारी कर दिया है। थामा का बजट 140 करोड़ रुपए है।


भारत में थामा का कुल कलेक्शन 48.77 करोड़ रुपए

रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने अब तक 4.43 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है। इसी के साथ भारत में थामा के तीन दिनों का कुल कलेक्शन 48.77 करोड़ रुपए का हो चुका है।


'थामा' ने तोड़ा रिकॉर्ड

बता दें कि भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 48.77 करोड़ रुपए कमाकर 'थामा' ने फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' का टक्कर देते हुए कलेक्शन में पीछे छोड़ दिया है। अजय देवगन की यह फिल्म इसी साल रिलीज हुई थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर 47.15 करोड़ रुपए कमाए थे। अब आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म का अगला टारगेट परम सुंदरी हो सकती है। इस फिल्म ने भारत में 54.85 करोड़ रुपए का कारोबार किया था।


फिल्म के स्टारकास्ट

'थामा' एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है, जो कि आदित्य सरपोटदार ने निर्देशित है। फिल्म में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं, जबकि नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने फिल्म में यक्षासन का किरदार अदा किया है।



Next Story