Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

16 साल की लड़की ने अपहरणकर्ताओं को चटाई धूल, किया ये कारनामा

DeskNoida
13 July 2025 1:00 AM IST
16 साल की लड़की ने अपहरणकर्ताओं को चटाई धूल, किया ये कारनामा
x
पुलिस के अनुसार, छात्रा स्कूल जाने के लिए एक ऑटो में सवार हुई थी। ऑटो में पहले से एक अज्ञात व्यक्ति बैठा हुआ था। जब ऑटो उसके स्कूल के पास पहुंचा और लड़की ने उतरने के लिए कहा, तो ड्राइवर ने वाहन रोकने के बजाय उसकी गति बढ़ा दी।

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी इलाके में एक 16 साल की छात्रा ने सूझबूझ और बहादुरी का परिचय देते हुए अपने अपहरण की कोशिश को विफल कर दिया। लड़की ने स्कूल जाते समय एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर पर ज्योमेट्री बॉक्स का कंपास इस्तेमाल कर हमला किया और चलती ऑटो से कूदकर खुद को बचाया। यह घटना 9 जुलाई को दोपहर करीब 12 बजे हुई।

पुलिस के अनुसार, छात्रा स्कूल जाने के लिए एक ऑटो में सवार हुई थी। ऑटो में पहले से एक अज्ञात व्यक्ति बैठा हुआ था। जब ऑटो उसके स्कूल के पास पहुंचा और लड़की ने उतरने के लिए कहा, तो ड्राइवर ने वाहन रोकने के बजाय उसकी गति बढ़ा दी।

हालांकि यह स्थिति लड़की के लिए चौंकाने वाली थी, लेकिन उसने साहस दिखाते हुए अपने स्कूल बैग से ज्योमेट्री बॉक्स का कंपास निकाला और ऑटो चालक पर वार कर दिया। साथ ही, उसने अपने बगल में बैठे व्यक्ति को भी धक्का देकर पीछे किया और चलते ऑटो से कूदकर वहां से सुरक्षित स्कूल पहुंच गई।

बाद में उसने यह पूरा मामला अपनी मां को बताया, जिसके बाद मां-बेटी ने शांतिनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई।

पुलिस ने लड़की की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 137(2) (अपहरण) और 62 (ऐसे अपराधों की कोशिश जो आजीवन कारावास या अन्य सजा से दंडनीय हो सकते हैं) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

फिलहाल, मामले की जांच जारी है और पुलिस ऑटो चालक व उसके साथी की तलाश कर रही है।

Next Story