Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

साइबर ठगों के बैंक खाते को संभालने के आरोप में ठाणे निवासी गिरफ्तार

DeskNoida
29 July 2025 3:00 AM IST
साइबर ठगों के बैंक खाते को संभालने के आरोप में ठाणे निवासी गिरफ्तार
x
उत्तर क्षेत्र साइबर पुलिस स्टेशन की टीम ने रविवार को उसे पकड़ा। जांच की शुरुआत 10 जून को तब हुई जब 58 वर्षीय महिला ने दहिसर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई कि उससे ₹27.44 लाख की ठगी की गई है।

ठाणे जिले के कसहेली इलाके के रहने वाले 28 वर्षीय विनायक बरनवाल को साइबर ठगी में इस्तेमाल हो रहे बैंक खाते को संचालित करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, यह खाता देशभर में कई लोगों को शेयर बाजार में अधिक मुनाफे का झांसा देकर लाखों रुपये ठगने वाले गिरोह से जुड़ा हुआ है।

उत्तर क्षेत्र साइबर पुलिस स्टेशन की टीम ने रविवार को उसे पकड़ा। जांच की शुरुआत 10 जून को तब हुई जब 58 वर्षीय महिला ने दहिसर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई कि उससे ₹27.44 लाख की ठगी की गई है।

पुलिस ने बताया कि महिला द्वारा जमा की गई रकम जिस बैंक खाते में गई थी, उसे ट्रेस किया गया। आगे की जांच में पाया गया कि उस खाते से पैसे एक अन्य खाते में ट्रांसफर किए गए, जो देशभर में कई अन्य ठगी के मामलों से जुड़ा हुआ है।

अब तक इस खाते से जुड़ी कुल 106 शिकायतें सामने आ चुकी हैं। तकनीकी जांच में साफ हुआ कि यह खाता विनायक बरनवाल द्वारा सक्रिय रूप से इस्तेमाल किया जा रहा था, जिसके आधार पर उसे ठाणे से गिरफ्तार किया गया।

Next Story